Home Breaking News कर्नाटक: कैबिनेट विस्तार के बाद CM ने अपने पास रखा फाइनेंस, जानें किसे कौन सा मिला मंत्रालय
Breaking Newsकर्नाटकराजनीतिराज्‍य

कर्नाटक: कैबिनेट विस्तार के बाद CM ने अपने पास रखा फाइनेंस, जानें किसे कौन सा मिला मंत्रालय

Share
Share

बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने अपने नए कैबिनेट मंत्रियों को विभागों का आवंटन किया और सभी गैर-आवंटित विभागों को अपने पास रखा। कर्नाटक के सीएम वित्त, कैबिनेट मामलों और बेंगलुरु विकास के विभागों के प्रभारी होंगे।

-केएस ईश्वरप्पा को ग्रामीण विकास और पंचायत राज विकास का प्रभार दिया गया है।

-आर अशोक राजस्व (मुजराई को छोड़कर) के प्रभारी होंगे।

-बी श्रीरामुलु को परिवहन और अनुसूचित जनजाति कल्याण का प्रभार दिया गया है।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के एक हफ्ते बाद, बोम्मई ने बुधवार को 29 मंत्रियों को शामिल करके अपने नए मंत्रिमंडल का विस्तार किया था। वहीं, कर्नाटक में मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए बोम्मई ने बताया था कि किसी को भी उपमुख्यमंत्री पद पर नियुक्त नहीं किया जा रहा है। 26 जुलाई को बी एस येदियुरप्पा के इस्तीफा देने के बाद 28 जुलाई को बोम्मई ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

बसवराज बोम्मई इस साल के शुरुआत में कर्नाटक के गृह मंत्री बनाए गए थे। येदियुरप्पा ने नए मंत्रिमंडल में मंत्रियों को लेकर सुझाव देने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि वह कैबिनेट विस्तार में दखल नहीं देंगे बोम्मई अपने मंत्रालय में किसी को भी शामिल करने के लिए स्वतंत्र हैं।

बता दें कि नए सीएम के लिए कई नामों को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं। इसमें बसनगौड़ा रामनगौड़ा पाटिल यतनाल, अरविंद बेलाड और मुरुगेश निरानी जैसे नाम सामने आ रहे थे। 61 वर्ष के बसवराज बोम्मई का जन्म 28 जनवरी 1960 को हुबली में हुआ था। पूर्व मुख्‍यमंत्री एसआर बोम्मई के पुत्र बसवराज कर्नाटक में भाजपा के बड़े नेताओं में शुमार हैं। उनका पूरा नाम बसवराज सोमप्पा बोम्मई है। कर्नाटक के गृह मामले, कानून, संसदीय मामले के मंत्री रहे बोम्मई ने हावेरी और उडुपी के जिला प्रभारी मंत्री के रूप में भी कार्य किया। इससे पहले उन्होंने जल संसाधन और सहकारिता मंत्री के रूप में कार्य किया है।

See also  अमेरिका के टेक्सास में मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस, गवर्नर एबॉट का ऐलान
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

चाय ठंडी लाने पर बीमाकर्मी को टोकना भारी पड़ा, आग बाबूला होकर सिर में मारी केतली, आरोपी अरेस्ट

नोएडा। नोएडा सेक्टर-18 के ओसियन कॉम्प्लेक्स की बीमा कंपनी में काम करने वाले...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

नोएडा की पुरानी इमारतें कितनी मजबूत, जुलाई से शुरू की जाएगी जांच

नोएडा शहर की पुरानी बहुमंजिला इमारतों का स्ट्रक्चरल ऑडिट इस साल जुलाई...

Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडानोएडा

न्यू नोएडा की जमीनों पर लगेंगे बोर्ड, जमीन खरीदने पर होगा एक्शन

नोएडा। दादरी नोएडा गाजियाबाद विशेष निवेश क्षेत्र (डीएनजीआइआर) के रूप में विकसित होने...