Home Breaking News कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, नगर में जाम से निजात दिलाये जाने के लिए पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, नगर में जाम से निजात दिलाये जाने के लिए पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश

Share
Share

बुलंदशहर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट

बुलन्दशहर कलेक्ट्रेट सभागार में आज जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की गई। जिलाधिकारी ने नगर में जाम से निजात दिलाये जाने के लिए पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि शहर के मुख्य एवं व्यस्ततम चैराहों-काला आम, अंसारी रोड, डिप्टी गंज पुलिस चैकी तथा स्याना अड्डा सहित अन्य चैराहों पर जाम की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए विशेष चैकिंग अभियान चलाया जाये। साथ ही ईओ नगर पालिका बुलन्दशहर को निर्देशित करते हुए कहा कि नगरीय क्षेत्र में वेंडिंग जोन, नो वेंडिंग जोन के चिन्हित स्थलों पर बोर्ड लगवाये जायें तथा क्षतिग्रस्त बोर्डो की मरम्मत कराते हुए बोर्ड स्थापित किये जायें। उन्होंने कहा कि सड़क किनारे नालों के मरम्मत कार्य को शीघ्र पूर्ण कराया जाये। बैठक में अधिकारियों को जनपद के नगरीय क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित करते हुए कहा कि ब्लैक स्पाॅट स्थलों पर वाहनों से होने वाली दुर्घटना के दृष्टिगत सुरक्षा की दृष्टि से व्यवस्थायें सुनिश्चित करायी जाये।

जिलाधिकारी ने एआरटीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अभियान चलाकर ओवर लोडिंग, ओवर स्पीडिंग, बिना हेलमेट, सीट बेल्ट न लगाकर चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध चालान/जुर्माना वसूली की कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध लाईसेंस निरस्तीकरण की कठोर कार्यवाही भी की जाये। उन्होंने सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को उपचार दिलाये जाने के लिए तत्काल मौके पर एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये। इस संबंध में परिवहन विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के संबंध में अस्पतालों, आरटीओ कार्यालय पर जन-जागरूकता हेतु पम्फलेट/बैनर भी चस्पा किये जायें। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन रवीन्द्र कुमार, एआरटीओ आनन्द निर्मल सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

See also  लखनऊ में होली पर इस बार देशी प‍िचकारी संग चटाई और स्मोक गन का जलवा दीपावली सा धूम-धड़ाका
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...