Home Breaking News कांग्रेस टिकट के लिए पर्यवेक्षक के सामने लालकुआं से 11 नेताओं ने की दावेदारी
Breaking Newsउत्तराखंडराजनीतिराज्‍य

कांग्रेस टिकट के लिए पर्यवेक्षक के सामने लालकुआं से 11 नेताओं ने की दावेदारी

Share
Share

लालकुआं : कांग्रेस के लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक एवं राजस्थान के विधायक चेतन चौधरी ने लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर नब्ज टटोली। इस दौरान एक दर्जन से अधिक वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की।

नगर कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में पर्यवेक्षक चेतन चौधरी ने कहा कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत की कांग्रेस सरकार लाने के लिए सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर जनसंपर्क अभियान शुरू कर दें। उन्होंने कहा कि आपसी मनमुटाव को छोड़कर पार्टी के एजेंडे को लेकर जब सभी कार्यकर्ता एकजुट होंगे तभी कांग्रेस पार्टी सर्वोच्च कामयाबी हासिल कर पाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं से सलाह-मशवरा करने के साथ-साथ जिस विधानसभा क्षेत्र में जो प्रत्याशी मजबूत होगा उसे ही टिकट दिया जाएगा।

जनसभा के बाद उन्होंने बंद कमरे में कार्यकर्ताओं से सलाह मशवरा भी किया। उनकी नब्ज टटोली। इस दौरान एक दर्जन वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की। जिसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, हरेंद्र सिंह बोरा, संध्या डालाकोटी, राजेंद्र खनवाल, बीना जोशी, रामबाबू मिश्रा, डॉ बालम सिंह बिष्ट, हरेंद्र क्वीरा, कैलाश चंद्र पंत, बलवंत सिंह दानू, गोपाल सिंह नेगी और उमेश कबडवाल शामिल हैं।

इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, लालकुआं नगर अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह, बिंदुखत्ता ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद कॉलोनी, बरेली रोड के ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश दुम्का, गौलापार के ब्लॉक अध्यक्ष नीरज रैक्वाल, ग्राम प्रधान रमेश जोशी, इंद्रपाल आर्य, एनके कपिल, कविता शर्मा, मीना कपिल, मीना रावत, रविशंकर तिवारी, गुरुदयाल सिंह मेहरा आदि मौजूद थे।

See also  बड़ा खुलासा: पाकिस्‍तान में दोहरी नागरिकता लिए हुए इमरान मंत्रिमंडल के सात मंत्री, विपक्ष को मिला मौका
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...