Home Breaking News काबुल पर कब्जा करने के बाद बॉडी बनाने में बिजी तालिबानी आतंकी, Gym में वर्कआउट करते वीडियो वायरल
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

काबुल पर कब्जा करने के बाद बॉडी बनाने में बिजी तालिबानी आतंकी, Gym में वर्कआउट करते वीडियो वायरल

Share
Share

काबुल। तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा जमा लिया है। पूरे देश में दहशत का माहौल है और भगदड़ मची हुई है। राष्ट्रपति अशरफ गनी कई दिन ही देश छोड़कर भाग गए हैं। हथियारबंद तालिबान लड़ाके पूरे देश में घूम रहे हैं और अपनी मनमानी कर रहे हैं। वे जगह-जगह आदेश देते नजर आए हैं और कहीं खाली पड़े जिम में घुसकर वर्कआउट करने लगे, तो कहीं बच्चों के पार्क में मस्ती करते दिखे। इनका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

दरअसल, तालिबान लड़ाकों का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसे ट्विटर पर शेयर किया गया है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो भी काबुल का ही है। यहां की एक जिम में कुछ तालिबान लड़ाके पहुंच गए और वर्कआउट करने लगे। जिम पूरी खाली नजर आ रही है और इसमें सिर्फ ये लोग दिख रहे हैं। इनमें से कुछ वर्कआउट की कोशिश करते हैं तो कुछ वहां मौजूद सामानों को देख रहे हैं।

वीडियो में दिख रहा है कि एक तालिबानी स्ट्रेच करने वाली मशीन के पास जाता है और उसे खींचने की कोशिश करता है लेकिन फिर उसे वहीं छोड़ देता है और दूसरा वर्कआउट करने लगता है। जिसके हाथ जो मशीन आई, उस पर ही वर्जिश करनी शुरू कर दी। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि हां यह भी कर लो, कोई रोकने वाला नहीं है। इतना ही नहीं इससे पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें तालिबान लड़ाके बच्चों के एक पार्क में दिख रहे थे और वहां मौजूद गाड़ियों से खेलते नजर आए थे।

अफगानिस्तान में इस समय इतना दहशत का माहौल है कि तालिबानी क्या कर रहे हैं और कहां जा रहे हैं कोई पूछने वाला नहीं है। हालात ये हैं कि अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद तालिबान ने अब अपनी सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। तालिबान के लड़ाकों द्वारा बीते दिनों काबुल में स्थित अलग-अलग टीवी चैनलों के दफ्तरों पर भी धावा बोला गया, यहां सुरक्षाकर्मियों के हथियार भी छीन लिए गए थे।

See also  अब नहीं बहाना पड़ेगा जिम में पसीना, कुछ मिनटों की इन एक्सरसाइज से आसान है वजन घटाना

फिलहाल अफगानिस्तान में भगदड़ मची हुई है। दो दिनों से काबुल स्थित हवाई अड्डे का नजारा किसी बस अड्डे जैसा नजर आ रहा है, लोग अफगानिस्तान छोड़कर भाग रहे हैं और कुछ तो भागने की फिराक में मर रहे हैं। भारी संख्या में ऐसे लोग पहुंच गए जिनके पास न तो पासपोर्ट था और न ही वीजा। इतना ही नहीं भीड़ को काबू में करने के लिए अमेरिकी सैनिकों को गोलियां भी चलानी पड़ी थीं।

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...