Home Breaking News कार मरम्‍मत के नाम पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज MLC विशाल सिंह चंचल समेत चार के खिलाफ
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

कार मरम्‍मत के नाम पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज MLC विशाल सिंह चंचल समेत चार के खिलाफ

Share
Share

वाराणसी। कार की मरम्मत के नाम पर धोखाधड़ी, अमानत में खयानत व साजिश रचने के आरोप में न्यायालय के आदेश पर बड़ागांव थाने में विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एमएलसी विशाल सिंह एक निजी वाहन कंपनी के डीलर हैं और उनका कोइराजपुर मेंं शोरूम है।

भदोही के रामपुर फौदीपुर निवासी प्रमोद कुमार यादव का आरोप है कि उन्होंने मार्च 2016 में शोरूम से आठ लाख रुपये से अधिक कीमत की एक कार खरीदी थी। शोरूम की ओर से दो साल के अलावा एक वर्ष की अतिरिक्त वारंटी तो दी गई लेकिन उसके कागजात नहीं मिले। कुछ महीने में कार के इंजन में ओवरहीङ्क्षटग की समस्या आ गई। कार शोरूम के वर्कशाप में दी गई तो वारंटी अवधि होने के बावजूद 13 हजार दो सौ रुपये का बिल पकड़ा दिया गया। आरोप है कि इसके बाद भी गाड़ी में समस्या बनी रही और बिल बढ़कर 23 हजार से अधिक हो गया। भुक्तभोगी का बताया गया कि आपका बिल शून्य कर दिया जाएगा।

इस बीच फरवरी 2020 को तीन लाख दो हजार 69 रुपये का स्टीमेट बनाकर दिया गया। कहा गया कि उनकी कार में इतने रुपये लगेंगे तभी वह बन पाएगी। खुद को ठगा महसूस करते हुए प्रमोद कुमार ने पुलिस में शिकायत की। कोई कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने न्यायालय की शरण ली। प्रमोद कुमार ने 156 (तीन) के तहत अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (पंचम) के न्यायालय में  प्रार्थनापत्र देकर लगाई न्याय की गुहार लगाई।  न्यायालय के आदेश पर बड़ागांव पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। वहीं इस मामले में एमएलसी विशाल चंचल का कहना है कि मामला उपभोक्ता फोरम का है, जब नोटिस आएगा तो उचित जवाब दूंगा।

See also  सीएम धामी ने उत्तराखंड की जनता से की अपील, बोले- राष्ट्र के हित के लिए करें मतदान
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...