नोएडा। कार सवार बदमाशों ने एक महिला को लिफ्ट देने के बहाने बेहोश कर उनसे हजारों रुपये के आभूषण और नगदी लूट ली। आरोपियों ने उन्हें बेसुध हालत में खोड़ा कॉलोनी में छोड़ दिया और फरार हो गए। महिला के बेटे की शिकायत पर फेज 3 थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
पुलिस को दी शिकायत में छिजारसी निवासी राजेश कुमार ने बताया कि उनकी माता शकुंतला देवी 26 अक्टूबर को एसजेएम अस्पताल की तरफ से सर्विस रोड से घर लौट रही थीं। इसी बीच पीछे से कार सवार दो युवक आए। उन्होंने महिला से कहा कि वे भी उनके बेटे की तरह हैं। आरोपियों ने महिला को घर छोड़ने की बात कहकर अपनी कार में बैठा लिया। कुछ दूर चलने के बाद आरोपियों ने महिला को नोटों की गड्डी की तरह का पैकेट दिया। पैकेट में ऊपर और नीचे ही सिर्फ असली नोट थे। इसी दौरान एक आरोपी ने महिला को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया। फिर उनके आभूषण और नकदी लूट ली। राजेश ने बताया कि आरोपी उनकी मां से करीब 22 कैरेट सोने के आभूषण लूटकर ले गए। लूटपाट के बाद आरोपियों ने महिला को नेशनल हाईवे 24 की साइड खोड़ा कॉलोनी में बेसुध अवस्था में छोड़ दिया। जब महिला को होश आया तो उन्हें वारदात का पता चला और फिर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।