Home Breaking News किचन में मौजूद तेज पत्ता है बालों की हर समस्‍या का इलाज
Breaking Newsलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

किचन में मौजूद तेज पत्ता है बालों की हर समस्‍या का इलाज

Share
Share

खुशबू और सेहत से भरे तेजपत्ते सौंदर्य भी निखारते हैं। इनके इस्तेमाल से न सिर्फ त्वचा स्वस्थ-सुंदर दिखती है बल्कि बाल भी मजबूत बनते हैं। त्वचा और बालों की सेहत संवारने के लिए इन्हें कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं, जानिए यहां।

1. आधा टीस्पून तेजपत्ता पाउडर में दो टेबलस्पून दही, आधा टीस्पून शहद और थोड़ी-सी हल्दी मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं और सूखने पर पानी से धो लें। हफ्ते में दो बार यह पैक लगाएं। कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा।

2. आधा टीस्पून तेजपत्ता पाउडर में कुछ बूंदें गुलाब जल की मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं और कुछ देर बाद पानी से धो लें। त्वचा पर निखार आएगा।

3. पांच-छह तेजप्ते अच्छी तरह धोने के बाद आधा लीटर पानी में उबाल लें। ठंडा होने पर छानकर पानी अलग करें। शैंपू करने के बाद यह पानी सिर पर डालें। बालों की चमक बरकरार रखने के लिए हफ्ते में एक बार इसका इस्तेमाल करें।

4. तेजपत्ते का पेस्ट बालों में लगाने से रूसी की समस्या दूर होती है। आप इसे दही में मिलाकर भी लगा सकती हैं।

5. तेजपत्ते के तेल से सिर की मालिश करने से बाल झड़ने की समस्या से राहत मिलती है।

6. अगर सिर में खुजली हो तो तेजपत्ते के पाउडर में थोड़ा-सा कोकोनट ऑयल मिलाकर लगाने से राहत मिलती है।

बाल झड़ना रोकने के लिए अच्छी डाइट के साथ-साथ सही केयर भी बहुत जरूरी है। जिसमें घरेलू उपाय काफी हद तक फायदेमंद होते हैं। नेचुरल चीज़ों के ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल से बॉडी के हर एक हिस्से को संवारा जा सकता है फिर चाहे वो बाल हों या गाल। तो एक्सपर्ट द्वारा बताए गए इन नुस्खों को जरूर करें ट्राय।

See also  जानें क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय विज्ञान दिवस, क्या है इसका महत्व?
Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...