Home Breaking News किराया ना देने पर मकान मालिक ने सामान सहित किराएदार को सड़क पर फेंका, 3 दिन से खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर।
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

किराया ना देने पर मकान मालिक ने सामान सहित किराएदार को सड़क पर फेंका, 3 दिन से खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर।

Share
Share

नंदनगरी: उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना नंदनगरी इलाके में एक मकान मालिक ने अपने किरायेदारों को सामान सहित घर से बाहर निकाल कर फेंक दिया हैं। 3 दिन से एक पार्क में पीड़ित परिवार पड़ा हुआ है। पुलिस के पास गए लेकिन पुलिस ने कोई भी मदद नहीं की है।

तीन दिन से पार्क में पड़ा हैं परिवार।

पीड़ित राकेश ने बताया है की वह नंद नगरी सी- 3 में शमशाद के मकान मैं किराए पर रहता था। लॉकडाउन के बाद काम नहीं रहा इसलिए किराया नहीं दे सका। राकेश ने बताया कि जैसे तैसे इंतजाम करके ₹6000 किराए के दिए भी थे। कुछ पैसे बकाया बच गए थे उनको लेकर के शमशाद हर रोज परेशान करता था। रविवार को शमशाद ने उनका सामान निकाल के पास ही एक पार्क में रखवा दिया हैं। भूखा- प्यासा ये पीड़ित परिवार इंसाफ की गुहार लगा रहा हैं।

पुलिस ने नहीँ की मदद।

जानकारी के मुताबिक 3 दिन बाद बुधवार की रात को एक राहगीर जब इन्हें यहां पढ़े हुए देखा तो 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी गई। लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने उल्टा पीड़ित कोई डरा और धमकाया और मामले में कोई कार्यवाही नहीं की 100 नंबर पर फोन करने वाले राहगीर ने बताया है कि मौके पर आने वाली पीसीआर और स्थानीय बीट वालों में कुछ कानाफूसी हुई। जिसके बाद किराएदार को डरा धमका कर के पुलिस मौके से चली गई।

See also  IND vs ENG: आज से खेला जाएगा दूसरा टेस्ट, जानिए कैसी हो सकती है टीम इंडिया की Playing XI
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

21वीं मंजिल से कूदकर 21 वर्षीय युवती ने दी जान, नोएडा की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में दर्दनाक हादसा

नोएडा। नोएडा सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की 21वीं मंजिल से शुक्रवार...