Home Breaking News कीटनाशक की एक दुकान सील, चार के लाइसेंस निलंबित
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

कीटनाशक की एक दुकान सील, चार के लाइसेंस निलंबित

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

– छापामार कार्रवाई में शामिल तीन टीमों ने पेस्टीसाइट और बीज के लिए लिए ५१ सैंपल

– डीएम के आदेश पर जनपद भर में पेस्टीसाइड की दुकानों पर चली ताबड़तोड़ छापेमारी

बुलंदशहर। जनपद में डीएम रविंद्र कुमार के आदेश पर कृषि विभाग की तीन टीमों ने पेस्टीसाइड की दुकानों पर ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। छापेमारी के दौरान तीनों टीमों ने एक दुकान को सील कर दिया, जबकि चार दुकानों के लाइसेंस निलंबित किए हैं। इसी तरह पेस्टीसाइड और बीज के ५१ सैंपल भी भरे हैं, जिन्हें अब जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। छापामार कार्रवाई के दौरान अधिकतर दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भाग गए।

अपर मुख्य सचिव कृषि ने डीएम को जनपद में पेस्टीसाइड की दुकानों पर छापामार कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। डीएम रविंद्र कुमार ने छापामार कार्रवाई के लिए उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी और जिला कृषि रक्षा अधिकारी के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया। उप कृषि निदेशक आरपी चौधरी के नेतृत्व वाली टीम ने तहसील स्याना और बुलंदशहर में संचालित पेस्टीसाइड की दुकानों पर छापामार कार्रवाई की। उन्होंने इस दौरान सात पेस्टीसाइड के सैंपल भरे हैं। जिला कृषि अधिकारी अश्विनी कुमार सिंह के नेतृत्व वाली टीम ने तहसील डिबाई, शिकारपुर और अनूपशहर क्षेत्र में संचालित दुकानदारों पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया गया। उन्होंने छापामारी के दौरान तीन दुकानों के लाइसेंस निलंबित करने के साथ नौ पेस्टीसाइड और १५ बीज के सैंपल लिए हैं। इसी तरह जिला कृषि रक्षा अधिकारी अमरपाल सिंह के नेतृत्व वाली टीम ने सिकंदराबाद और खुर्जा तहसील क्षेत्र में संचालित पेस्टीसाइड की दुकानों पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया गया। उन्होंने छापे के दौरान एक दुकान को सील किया है। जबकि एक दुकान का लाइसेंस निलंबित करने के अलावा २० पेस्टीसाइड के सैंपल भरे हैं। बृहस्पतिवार को अचानक शुरू हुई इस छापामार कार्रवाई की दुकानदारों को भनक तक नहीं लगी। जब तीनों टीमों ने छापामार कार्रवाई शुरू की तो इसका पता लगते ही अधिकतर दुकानदार अपनी दुकान बंद कर भाग खड़े हुए। जिला कृषि अधिकारी अश्विनी कुमार सिंह ने बताया कि यह छापामार कार्रवाई डीएम के आदेश पर की गई है। छापामार कार्रवाई के दौरान एक दुकान सील की गई है। चार के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं, जबकि पेस्टीसाइड और बीज के ५१ सैंपल भरे गए हैं। इन सभी सैंपल को जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। लैब से सैंपल की रिपोर्ट मिलने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

See also  हाथरस में गला रेतकर 2 लड़कियों की हत्या, शिक्षक और उनकी पत्नी पर भी हमला, हालत गंभीर
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...