Home Breaking News कुख्यात आशु जाट का चचेरा भाई मुठभेड़ में साथी सहित गिरफ्तार, ऐप के जरिए दोस्ती कर करता था लूट
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

कुख्यात आशु जाट का चचेरा भाई मुठभेड़ में साथी सहित गिरफ्तार, ऐप के जरिए दोस्ती कर करता था लूट

Share
Share

नोएडा के सेक्टर 58 थाना पुलिस ने रविवार को सेक्टर 62 में चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान एक लुटेरा पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि दूसरे लुटेरे को कांबिंग के दौरान पकड़ा गया है। जांच में पता चला है कि घायल लुटेरा कुख्यात बदमाश आशु जाट का चचेरा भाई है। आरोपी पहले ब्लूड एप से दोस्ती कर लोगो से लूटपाट करता था। पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद आरोपी ने स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

नोएडा जोन के एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि रविवार को सेक्टर 58 थाना पुलिस सेक्टर 62 में वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने बिना नंबर प्लेट की एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवकों को रुकने का इशारा किया। बाइक सवार युवकों ने रुकने की बजाए पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए बाइक दौड़ दी। इस पर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि दूसरे बदमाश को पुलिस ने कांबिंग के दौरान पकड़ लिया। एडीसीपी ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान दीपू उर्फ दीपांशु और कांबिंग के दौरान पकड़े गए बदमाश अमित के रूप में हुई है। दोनों आरोपी ग्राम छपरोला थाना बादलपुर गौतमबुद्ध नगर के रहने वाले हैं। इनके कब्जे से लूट के 9 मोबाइल फोन, एक बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं।

गौरव चंदेल हत्याकांड के दौरान फरार आशु जाट को दी थी शरण

See also  आखिर क्या थी वो 'अपशकुनी' जिसकी वजह से 10 साल तक नोएडा आने से डरते रहे अखिलेश यादव

एसीपी द्वितीय रजनीश वर्मा ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि मुठभेड़ में घायल दीपू उर्फ दीपांशु कुख्यात आशु जाट का चचेरा भाई है। गौरव चंदेल हत्याकांड के दौरान फरार आशु जाट को दीपांशु के परिवार ने अपने यहां शरण दी थी। जिसके बाद इन सभी को जेल जाना पड़ा था। एसीपी ने बताया कि दीपू उर्फ दीपांशु ने आंसू जाट के साथ मिलकर भी कई लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया है।

ब्लूड एप से दोस्ती कर लूटते थे लोगों को, पकड़े जाने पर शुरू की स्नैचिंग

एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि दीपू उर्फ दीपांशु और अमित ब्लूड एप (गे एप) से दोस्ती कर लोगों को मिलने के लिए बुलाते थे। फिर हथियार के बल पर उनसे लूटपाट किया करते थे। लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ने पर आरोपियों ने यह काम बंद कर दिया। एसीपी ने बताया कि जेल से आने के बाद आरोपियों ने स्नैचिंग शुरू की। हाल ही में थाना सेक्टर 58 और उसके आसपास के इलाकों में भी आरोपियों ने लूट की करीब चार से पांच वारदातों को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि जांच में पता चला है कि आरोपी दीपू उर्फ दीपांशु पर एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं उसके साथी अमित पर अभी तक दो मुकदमे सामने आए हैं। पुलिस दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।

Share
Related Articles