Home Breaking News कृति ने करण जौहर के शो में सुशांत को बताया था वरुण और टाइगर से ज़्यादा टैलेंटेड
Breaking Newsसिनेमा

कृति ने करण जौहर के शो में सुशांत को बताया था वरुण और टाइगर से ज़्यादा टैलेंटेड

Share
Share

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनसे जुड़े कई वीडियोज़ सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। इन्हीं में से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें उनकी राब्ता को-स्टार कृति सनोन सुशांत को बॉलीवुड के यंग एक्टर्स में सबसे अधिक टैलेंटेड बताती हैं।

वीडियो करण जौहर के शो कॉफी विद करण का है, जिसमें कृति और कार्तिक आर्यन मेहमान बने थे। कार्तिक के साथ कृति ने लुका छुपी में काम किया था। वीडियो में करण रैपिड फायर राउंड में कृति से पांच एक्टर्स के नाम लेकर पूछकर उन्हें उनके टैलेंट के घटते हुए क्रम में बताने के लिए कहते हैं। कृति सबसे पहले सुशांत का नाम लेती हैं। फिर वरुण, कार्तिक, आयुष्मान और टाइगर का नाम लेती हैं। फैंस इस वीडियो को ख़ूब शेयर कर रहे हैं। इन सभी के साथ कृति ने फ़िल्में की हैं।

वरुण के साथ कृति शाह रुख़ ख़ान की दिलवाले में नज़र आयी थीं। आयुष्मान खुराना के साथ उन्होंने बरेली की बर्फ़ी की थी, जबकि टाइगर श्रॉफ के साथ हीरोपंती से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था। सुशांत सिंह राजपूत के साथ कृति की दोस्ती काफ़ी अच्छी थी और उनके निधन के बाद उन्हें गहरा सदमा पहुंचा था। कृति, सुशांत के अंतिम संस्कार में भी शामिल होने गयी थीं।

सुशांत के निधन के बाद कृति ने इंस्टग्राम पर पोस्ट लिखकर अपने जज़्बात ज़ाहिर किये थे। कृति ने लिखा था कि मुझे पता है तुम्हारा प्रतिभाशाली दिमाग तुम्हारा सबसे अच्छा दोस्त था और सबसे बुरा दुश्मन भी। लेकिन, इस बात ने मुझे अंदर से पूरी तरह तोड़ कर रख दिया है कि तुम्हे जीने से ज्यादा आसान मरना लग रहा था। काश, उस समय तुम्हारे पास ऐसे लोग होते, जो तुम्हारे इस बुरे समय में तुम्हारी मदद कर सकते और यह समय आसानी से कट जाता। काश तुमने खुद से प्यार करने वालों को खुद से दूर ना किया होता। काश मैं तुम्हारे अंदर जो कुछ टूट चुका था, उसे जोड़ सकती, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर पाई. मेरे दिल का एक हिस्सा तुम्हारे साथ जा चुका है और में तुम हमेशा जिंदा रहोगे। मैं तुम्हारी खुशियों के लिए प्रार्थना करना कभी नहीं छोड़ सकती। सुशांत ने 14 जून को मुंबई में अपने आवास पर सुसाइड कर ली थी, जिसने पूरी इंडस्ट्री को ज़बरदस्त सदमा दिया था।

See also  नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों 75 भूखंडों के आवंटन से नोएडा को पहुंचाया 14,000 करोड़ रुपये का नुकसान
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...