Home Breaking News केंद्र को किसानों की सूची सौंपने में ओडिशा विफल : प्रधान
Breaking Newsओडिशाराज्‍य

केंद्र को किसानों की सूची सौंपने में ओडिशा विफल : प्रधान

Share
Share

भुवनेश्वर। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने कहा कि ओडिशा सरकार की ओर से पीएम-किसान योजना के तहत सहायता प्राप्त करने के लिए पात्र किसानों की सूची अभी तक केंद्र को सौंपी जानी बाकी है। प्रधान ने जगतसिंहपुर जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के बैंक खातों में सीधे सहायता भेज रहे हैं, मगर यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्य सरकार अभी तक पात्र किसानों की सूची नहीं भेज पाई है।

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत नौ करोड़ से अधिक किसान परिवारों को शुक्रवार को 18,000 करोड़ रुपये से अधिक जारी किए।

मंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार किसानों को कालिया योजना के तहत सहायता भेजने में विफल रही है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ओडिशा को बड़ी धनराशि दे रही है, मगर इसे रोका जा रहा है।

प्रधान ने कहा, “मोदी सरकार में किसानों के हाथ मजबूत हुए हैं। पिछले छह वर्षों में ओडिशा में किसानों को विभिन्न कृषि योजनाओं के माध्यम से कुल 60,000 करोड़ रुपये दिए गए हैं।”

इस दौरान प्रधान ने नए कृषि कानूनों की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि इससे किसान आत्मनिर्भर बनेंगे।

उन्होंने कहा कि नए कृषि कानूनों को लेकर फैली आशंकाएं और संदेह पूरी तरह से निराधार हैं।

See also  लगातार तीसरी बार NDA ने बिहार में सरकार बनाई, JK में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी : जावडे़कर
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...