Home Breaking News कैलाश नगर में काल बन कर आए पति से जान बचाने के लिए जसविंदर कौर ने अंतिम सांस तक किया संघर्ष
Breaking Newsअपराधपंजाबराज्‍य

कैलाश नगर में काल बन कर आए पति से जान बचाने के लिए जसविंदर कौर ने अंतिम सांस तक किया संघर्ष

Share
Share

लुधियाना। कैलाश नगर में काल बन कर आए पति से जान बचाने के लिए जसविंदर कौर अंतिम सांस तक संघर्ष करती रही। रसोई से लेकर बरामदे और मुख्य गेट तक गिरे खून के निशान उसके साथ हुई जद्दोजहद की कहानी बयां कर रहे थे। अंत में शराब के नशे में हैवान बन चुके रमेश के सामने उसकी हिम्मत भी जवाब दे गई।

आरोपित बुधवार रात को ही नया चाकू खरीदकर लाया था। शराब के नशे में उसने पत्नी को बोल दिया कि आज उसकी जिंदगी की यह अंतिम रात होगी। जसविंदर रात को ही पीछे की गली में रहने वाले अपने भाई बलवीर सिंह के घर चली गई और सारी बात बताई। भाई ने रात का उसे वहीं रोक लिया। वीरवार सुबह जसविंदर को लगा कि पति ने शायद शराब के नशे में रात को मारने की बात कह दी होगी। अब वह भूखा होगा। उसके लिए खाना बनाने के लिए वह घर चली गई। जब वह घर पहुंची तो रमेश उस समय भी शराब पी रहा था। रसोई में खड़ी पत्नी को देखते ही उसने चाकू उठाया ताबड़तोड़ वार कर दिए।

जब पैसे मिलते तो पी लेता था शराब

एसीपी गुरबिंदर सिंह का कहना है रमेश पहले से ही शराबी और कामचोर रहा है। जब कभी उसे ड्राइवर का काम मिल जाता था तो उन पैसों से वह शराब पी लेता था। अगर काम करवाने के बाद उसे कोई शराब पिला देता था तो वह इसी में मान जाता है।

लोगों के घर में काम करती थी जसविंदर :

घर चलाने और बच्चों का पेट भरने के लिए जसविंदर कौर लोगों के घरों में काम करती थी। पति को इसमें भी आपत्ति थी। वह पूछता था कि उसके पास पैसे कहां से आ रहे हैं। कई बार शराब पीकर वह पैसे भी छीन लेता था। बेटी की शादी के बाद छोटा बेटा दुबई चला गया। डेढ़ महीने से परिवार में विवाद गहरा गया था। बड़े बेटे हैप्पी से घर छोड़कर जाने के बाद रमेश रोज पत्नी को पीटता था।

See also  योगी से लेकर राहुल तक इन दिग्गज नेताओं ने दी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...