Home Breaking News कोरोना काल में बच्‍चे करें ये खास योगासन, रहेंगे चुस्त-दुरुस्त
Breaking Newsलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

कोरोना काल में बच्‍चे करें ये खास योगासन, रहेंगे चुस्त-दुरुस्त

Share
Share

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वजह से हमारे साथ बच्चे भी घरों में बंद रहने पर मजबूर हो गए हैं। अब वे पहले की तरह अपने दोस्तों के साथ खेल नहीं पा रहे हैं। जिस तरह फिज़िकल एक्टिविटी हमारे लिए ज़रूरी होती है, उसी तरह बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए भी ज़रूरी है। क्योंकि आजकल बाहर जाने का मतलब कोविड-19 का ख़तरा है, इसलिए आप घर पर रहकर भी बच्चों को वर्कआउट करा सकते हैं।

घर में योग करना आसान है। इससे आप कई बीमारियों को दूर करने के साथ ही, फिट भी रह सकते हैं। योग आमतौर पर बड़े करते दिखते हैं, लेकिन कुछ ऐसे योगासन हैं जिन्हें बच्चे आसानी से कर सकते हैं और सेहतमंद व फिट रह सकते हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि आपका बच्चा डायबिटीज़, हाई कोलेस्ट्रोल, मोटापे और मानसिक परेशानियों से दूर रहे, तो उसे नियमित रूप से कुछ योग कराएं।

बच्चों के लिए 4 योगासन

बटरफ्लाई पोज़

इस योगासन से भी दिमाग़ और शरीर को आराम पहुंचता है। इससे इम्यूनिटी बढ़ती है और शरीर को एनर्जी भी मिलती है। इसके अलावा, ये शरीर के मेटॉलिज़्म को बढ़ावा भी देता है।

स्नेक पोज़

इसे करने से रीढ़ की हड्डी को मज़बूती मिलती है और शरीर में लचीलापन आता है। फेफड़ों भी डीटॉक्स होते हैं, जिससे दमा या फेफड़ों से संबंधी बीमारी का जोखिम कम हो सकता है। पाचन में भी इससे सुधार आता है।

हैप्पी बेबी पोज़

इस योगा को करने से बच्चे का शरीर सेहतमंद रहता है और दिमाग़ शांत होता है। इससे बच्चे को तनाव और थकान से भी राहत मिलती है। इसे करने से शरीर में लचीलापन आता है और जोड़ों के दर्द की समस्या नहीं होती है।

See also  महिला से पुलिसकर्मी ने उसके पति की रजामंदी से किया रेप

ट्री पोज़

इस योगासन से बच्चों में एकाग्रता बढ़ती है। इसे करने से बच्चों के दिमाग़ और शरीर के बीच एक संतुलन बनता है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...