Home Breaking News कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते जिम्स दूसरे अस्पतालों को भी कर रहा है तैयार
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍यलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते जिम्स दूसरे अस्पतालों को भी कर रहा है तैयार

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) ना केवल खुद, बल्कि दूसरे अस्पतालों के स्टाफ को भी तैयार कर रहा है। तीसरी लहर में बच्चों पर अधिक प्रभाव पड़ने की आशंका है, इसलिए बच्चों के इलाज में बरती जाने वाली सावधानियों से स्टाफ को रूबरू कराया जा रहा है। जिम्स में बनी पीडियाट्रिक स्किल लैब में 150 से अधिक डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों पर सबसे अधिक प्रभाव पड़ने की आशंका है। अस्पतालों में सामान्य मरीजों के इलाज के लिए स्टाफ ट्रेंड रहता है, लेकिन बच्चों के इलाज के लिए कोई खास तैयारी नहीं होती है। इसे देखते हुए जिम्स के निदेशक डॉ. (ब्रिगेडियर) राकेश गुप्ता ने तैयारी तेज कर दी है। इसके लिए संस्थान में पीडियाट्रिक स्किल लैब बना दी गई। इस लैब में बच्चों के इलाज की बारीकियों को सिखाया जाता है। जिम्स के ही नहीं, बल्कि दूसरे अस्पतालों के मेडिकल स्टाफ को भी यहां पर प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

लैब के इंचार्ज एवं जिम्स पीडियाट्रीशियन डॉ. अनुपम शिशोदिया ने बताया कि लैब में अब तक 150 से अधिक लोगों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। डॉक्टर या मेडिकल स्टाफ को बच्चों के इलाज के बारे में बताया जाता है। बच्चों के लिए वेंटिलेटर को किस तरह से सेट किया जाएगा। उन्हें इंजेक्शन कैसे लगाया जाएगा। दवाओं के इस्तेमाल का तरीका और कितनी डोज दी जाएगी आदि जानकारी दी जा रही है।

दूसरे शहरों के स्टाफ को भी प्रशिक्षण

See also  नूपुर शर्मा के मामले में बयानबाजी से दूर रहें, सीएम योगी की मंत्रियों को सख्त नसीहत

पीडियाट्रिक स्किल लैब में दूसरे शहरों के कई अस्पतालों के स्टाफ को प्रशिक्षित किया जा चुका है। एनटीसी के पैनल में शामिल कई अस्पतालों का स्टाफ यहां पर प्रशिक्षण ले चुका है। अभी कई और अस्पताल के कर्मचारी यहां पर प्रशिक्षण लेने के लिए आएंगे।

Share
Related Articles