Home Breaking News कोरोना के दौरान चिकित्सा कर्मियों की संवेदनहीनता का मामला आया सामने मृतका के अधिवक्ता पति ने कराई सात लोगो के खिलाफ एफआईआर
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

कोरोना के दौरान चिकित्सा कर्मियों की संवेदनहीनता का मामला आया सामने मृतका के अधिवक्ता पति ने कराई सात लोगो के खिलाफ एफआईआर

Share
Share

मथुरा। कोरोना काल के दौरान वृन्दावन के एक प्रमुख अस्पताल के चिकित्सा कर्मियों पर कोविड-19 वार्ड में भर्ती मरीज की मौत के बाद उसके जेवरात गायब करने का सनसनीखेज आरोप लगा है। मामले में मृतका के पति ने वृन्दावन कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। वाक्या 5-6 जून 2021 का बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार जयसिंहपुरा निवासी दिनेश शर्मा एड. ने अपनी कोरोनी पीडित पत्नी श्रीमती कुसुम शर्मा को बृज हैल्थ केयर एवं रिर्सच सेन्टर वृन्दावन के कोविड वार्ड में 16 मई को भर्ती कराया था। जिसका ईलाज 5 जून तक चला।

पीडित के मुताबिक 5 जून की सांय वह अपने बच्चों के साथ पीपीई किट पहन कर अपनी पत्नी से मिला। इस दौरान उसने पत्नी का वीडियो भी बनाया जिसमें कुसुम अपने दोनों हाथ में सोने की दो-दो चूड़ियां पहने दिख रही है। उसके बाद वह रात्रि में बच्चों सहित अपने घर वापिस आ गया। रात्रि करीब साढ़े 12 बचे अस्पताल से फोन आया कि उसकी पत्नी की तबीयत खराब हो गयी है जल्दी आ जाईये। वह तुरन्त अस्पताल पहुंचा तो वहां नर्सिंग स्टॉफ ने उसकी पत्नी की मौत की बात बताई और पीपीई किट में पैक करके शव उसे सौंप दिया।

दाह संस्कार के दौरान उसे ज्ञात हुआ कि मृतका के द्वारा पहिनी हुई चूडियां गायब है। मामले की जानकारी अस्पताल के चिकित्सक को दी तो उन्होंने संबन्धित स्टॉफ से पूछताछ करने की कहकर बात टाल दी। उसके द्वारा उक्त प्रकरण की शिकायत जिलाधिकारी व एसएसपी से भी कि गयी है। कोतवाली में दर्ज कराये गये इस मुकदमे में बृज हैल्थ केयर सेन्टर के कोविड वार्ड इंचार्ज डा. चैतन्य गुप्ता, प्रबंधक जगवीर सिंह, रेजीडन्ट मेडीकल आफीसर पप्पू सिंह, नर्सिंग स्टॉफ पुरूषोत्तम व रामदत्त, वार्ड वॉय जगदीश व टीटू को नामजद किया गया है।

See also  Mukesh Ambani की Reliance के नाम एक और रिकॉर्ड, अब Forbes की इस लिस्ट में बनी नंबर-1
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...