बाराबंकी। भाजपा की ओर से जैदपुर विधानसभा क्षेत्र का वर्चुअल सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश मंत्री प्रकाश पाल ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में भाजपा कार्यकर्ता सेवाकार्यों में जुटे हैं, जबकि विपक्षी दल सियासत करने में व्यस्त हैं। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कोरोना तन के लिए और कांग्रेस वतन के लिए खतरनाक है।
कहा, तीन तलाक, अनुच्छेद 370 की समाप्ति, राम मंदिर एवं नागरिकता संशोधन जैसे फैसलों के उल्लेख कर लोगों को भाजपा सरकार की राष्ट्रवादी नीतियों के बारे में बताया जाना जरूरी है। कहा, बूथ समितियों का सत्यापन 24 से 31 जुलाई के बीच किया जाएगा।इस दौरान समिति की बिंदुवार जमीनी हकीकत जानने की कोशिश की जाएगी। साथ ही निष्क्रिय कार्यकर्ताओं का चिन्हांकन भी किया जाएगा। सांसद उपेंद्र रावत ने चीन मसले पर प्रधानमंत्री मोदी की सामरिक और कूटनीति की सराहना की। उन्होंने सभी अतिथियों का आभार ज्ञापित किया। संचालन जिला महामंत्री राम सिंह ने किया। पूर्व विधायक राजरानी रावत, रामबाबू द्विवेदी, रचना श्रीवास्तव, विनीत वर्मा, अरुण वर्मा, संजय अवस्थी आदि माैजूद रहे।