बुलंदशहर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर कोतवाली देहात पुलिस ने 100 बोरी दस्ताने और मास्क बरामद किए हैं पुलिस का कहना है कि बरामद हुए मास्क और दस्ताने अस्पतालों में इस्तेमाल किए हुए थे जिनके साफ सफाई करके गाजियाबाद और दिल्ली के अस्पतालों में बेचे जाने थे हालांकि अब से पहले आरोपी ने लाखों की तादाद में इस्तेमाल ग्लव्स वह मास्क भेज दिए हैं आरोपी गाजियाबाद के इंदिरा नगर का रहने वाला बताया जा रहा है,
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली देहात के प्रभारी सुधीर त्यागी को मुखबिर से सूचना मिली की काहिरा गांव में एक बंद पड़े मकान में इस्तेमाल किए हुए दस्ताने और मास्क धोकर साफ किए जा रहे हैं पुलिस ने वहां जाकर छापा मारा तो वहां पर 100 बोरी मास्को और दस्ताने बरामद किए पुलिस का कहना है कि 100 बोरी में करीब 40 कुंटल वजन था बोरी का मुंह कोरोना की वजह से खोल कर नहीं देखा पुलिस ने आनन-फानन में उच्च अधिकारियों को सूचना दी क्षेत्रीय एसडीएम तहसीलदार एसपी सिटी मौके पर पहुंचे उन्होंने बोरो मैं मास्क और दस्ताने होने की पुष्टि की बताया जा रहा है कि गाजियाबाद के इंदिरापुरम का रहने वाला सुबोध मल्होत्रा नाम का आदमी बुलंदशहर अलीगढ़ हापुड़ और मेरठ के अस्पतालों में इस्तेमाल करने के बाद कूड़े के ढेर पर फेंकते थे जिन्हें इकट्ठा कर मल्होत्रा के आदमी बोरों में भरकर जमा कर लेते थे उन्हें धोकर पन्नी में पैकिंग कर के दिल्ली के और गाजियाबाद के अस्पतालों में बेचते थे पुलिस ने बताया कि सुबोध मल्होत्रा अस्पतालों से दस्ताने और मास्क का ठेका लेता था उसके बाद शर्तों के हिसाब से माल की सप्लाई करता था पुलिस ने मौके से राजकुमार शर्मा नाम का है युवक को अरे स्ट किया है गिरफ्तार युवक ने पुलिस को बताया कि वे अब से पहले लाखों की तादाद में इस्तेमाल किए गए मास्क और दस्ताने दे चुके हैं बताया कि अस्पतालों के बाहर कूड़े के ढेर पर सुबह के समय मांस और दस्ताने पढ़े मिलते थे उन्हें बोरों में भरकर ले आते थे साफ सफाई करने के बाद वह सुबोध मल्होत्रा को सूचित करते थे उसके बाद इंदिरापुरम से आकर वह विजय नगर हाईवे पर मिलता था अपने कार में रखकर सप्लाई के लिए ले जाता था