Home Breaking News कोरोना वर्ष (1 जनवरी 2020 से 31 दिसंबर 2020 ) में भी अबाध रूप से चलता रहा पीपल बाबा का पेड़ लगाओ अभियान, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र को बनाया अपनी कर्मस्थली
Breaking Newsराष्ट्रीय

कोरोना वर्ष (1 जनवरी 2020 से 31 दिसंबर 2020 ) में भी अबाध रूप से चलता रहा पीपल बाबा का पेड़ लगाओ अभियान, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र को बनाया अपनी कर्मस्थली

Share
Share

बिगत वर्ष पीपल बाबा की टीम के द्वारा एन सी आर में कुल 77680 पेड़ लगाये गए, नये साल में हरियाली क्रांति को देशव्यापी बनाने का लिया संकल्प

गौरतलब है कि पीपल बाबा की टीम ने कोरोना काल में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र को अपनी कर्मभूमि बनाया | इस साल पीपल बाबा की टीम नें जहां एन सी आर से जुड़े दिल्ली में 8340 पेड़, नॉएडा में 33,400, ग्रेटर नॉएडा में 28,600, गाजियाबाद में 4,200 पेड़ लगाया वहीँ लखनऊ में 30,280 पेड़, उत्तराखंड में 3820 पेड़ , हरियाणा (सोहना-बहादुरगढ़ रोड पर ) में 3140 पेड़ लगाए |

मुख्य बिंदु :

सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए पीपल बाबा लगाते रहे पेड़

कोरोना से बचाव के लिए मास्क और ग्लव्स पहनकर कोरोना वर्ष में भी पीपल बाबा की टीम नें लगाये 1 लाख 11 हजार 780 पौधे

पीपल बाबा का 43 साल से चल रहा पेड़ लगाओ अभियान कोरोना-वर्ष में रहा जारी कोरोना काल में पीपल बाबा के पौधरोपण अभियान का मुख्य केंद्र बना एन सी आर

“कोरोना-कैलेंडर वर्ष” में 1 लाख से ज्यादे पेड़ लगाकर पीपल बाबा नें पेड़ लगाओ अभियान क़ो रखा जारी

कोरोना काल में भी नहीं रुका पीपल बाबा का पेड़ लगाओ अभियान इनके नेतृत्व में पूरे देश में लगाए गए 1 लाख 11 हजार पौधे
सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए पीपल बाबा की टीम नें कोरोना काल में भी पेड़ लगाओ अभियान रखा जारी

बुरी तरह से महामारी के चपेट में घिरे संसार में सबकुछ ठप्प लेकिन पीपल बाबा का पेड़ लगाओ अभियान रहा जारी

पूरी दुनियां में कोरोना की वजह से हाहाकार मचा हुआ है उधोगपतियों का उधोग, मजदूरों की मजदूरी, कर्मचारियों की नौकरी, बहुतों नें तो अपने स्वजनों को खो दिया ….. सबकुछ तबाह हो गया है | 2020 को लोग कयामत लाने वाला और उदासीनता से भरा बता रहे हैं | अमेरिका के पहले शोध विश्वविध्यालय “जान हापकिंस विश्वविद्यलय” के द्वारा जारी किये गए आकड़े के मुताबिक कोरोना आने के बाद और 17 दिसम्बर 2020 तक के बीच के समयावधि में दुनिया भर में 7 करोड़ 45 लाख लोग कोर्विड 19 से संक्रमित हुए और इस की वजह 16 लाख लोगों की जान गई | यही वह दौर था जब पूरी दुनिया विडियो काल और ज़ूम काल से घर में बैठकर किसी तरह से अपनी दिनचर्या चला रही थी लेकिन पीपल बाबा की टीम सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए लगातार पेड़ लगाती रही थी | लॉकडाउन में पौधों का बिजनेस ठप्प हो गया था, इंडियन नर्सरीमैन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के प्रेसिडेंट वाई पी सिंह के मुताबिक लॉकडाउन की वजह से देश में 100 करोड़ रूपये से अधिक की पेड़ों की नर्सरी बर्बाद हो गई यह नुकसान केवल दिल्ली में 8 करोड़ से ऊपर का रहा | लेकिन इस दौर में भी पीपल बाबा की नर्सरी का एक भी पौधा बर्बाद नहीं हुआ क्युकि बिना रुके पीपल बाबा की टीम का पेड़ लगाओ अभियान जारी रहा |

See also  आदित्य वर्ल्ड सिटी की आदित्य अर्बन होम सोसाइटी की दीवार गिरी

भारत में कोरोना विस्फोट के बाद नर्सरियों के बर्बाद होने के बीच लोगों को पौधारोपण से जोडनें के लिए पौधारोपण करके फिक्स डिपाजिट करने का दिया फार्मूला

कोरोना की वजह से देश के उधोग धंधे बंद हो गए थे माइग्रेंट मजदूर शहरों से गावं की तरफ आने लगे थे | गावं वापस आकर बहुतों ने खुद को कृषि कार्य से जोड़ लिया था | इसस कृषि पर प्रति व्यक्ति निर्भरता काफी बढ़ रही थी | इस समय पर पीपल बाबा नें 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पीपल बाबा ने पुरे देश के लोगों से एक सृजनात्मक अनुरोध करते हुए कहा था कि “ कोरोना काल में पौधारोपण करके फिक्स डिपोजिट करना चाहिए” इसके कारणों को समझाते हुए पीपल बाबा नें कहा था कि कृषि कार्य में ज्यादे लोगों के जुड़ जानें से प्रति व्यक्ति आय में कमी आएगी और ओवर उत्पादन से भी कृषि उत्पादों के मूल्य कम होंगे ऐसे में अगर किसान भाई अपने खेतों के किनारे या बंजर जमीनों में पौधारोपण का कार्य करते हैं तो काफी आने वाले समय में इन पेड़ों के तैयार होने पर करोना काल के समय होने वाले नुकसान की भरपाई सूध समेत की जा सकती है | पीपल बाबा के द्वारा दिए गए पौधारोपण से जुड़े इस अवधारणा को “राष्ट्र के नाम कोरोना काल का फिक्स डिपोजिट” कहा गया | इस समय पीपल बाबा द्वारा दिए गए इस अवधारणा की खूब सराहना हुई और एन सी आर के आसपास ढेर सारे लोगों ने पीपल बाबा के पेड़ लगाओ अभियान से जुड़कर कोरोना काल में अपने समय का सदुपयोग करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए ढेर सारे पौधे लगाये |

See also  नोएडा में अपहरण कर मरा समझ झाड़ियों में फैका और ऐसे खुल गया राज

कौन हैं कोरोना काल में लोगों को पौधारोपण से जोड़ने वाले पीपल बाबा ?

पीपल बाबा के नाम से मशहूर पर्यावरण कर्मी प्रेम परिवर्तन ने आज से 43 साल पहले 1977 में अपने जीवन का पहला पेड़ लगाकर इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की थी । इन्होंने Give me Trees Trust बनाकर पेड़ लगाने को एक सामाजिक प्रतिष्ठा का विषय बनाया। अब तक उनकी इस मुहिम से 14,500 स्वयं सेवक जुड़ चुके हैं। उनके ट्रस्ट की ओर से अब तक लगाए गए करीब 2 करोड़ पेड़ों में 1 करोड़ 27 लाख ऑक्सीजन के सबसे बड़े स्रोत पीपल के पेड़ लगाए गए हैं। इसी कारण उनका नाम पीपल बाबा पड़ा।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...