नई दिल्ली। दिल्ली के पश्चिम विहार पुलिस थाने में पदस्थ, कोविड-19 से संक्रमित एक हेडकांस्टबल की मंगलवार को एक अस्पताल में मौत हो गई। हेडकांस्टबल को लिवर संबंधी परेशानियों के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 25 जून को जब उनकी कोविड-19 के संक्रमण की जांच कराई गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उनकी हालत बिगड़ती चली गई और मंगलवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।
कोरोना वायरस से दिल्ली पुलिस के अब तक 10 जवानों की मौत हो चुकी है। लगभग 2000 जवान जांच में पॉजिटिव पाए गए,उनमें से 1300 ठीक हो चुके हैं।