Home Breaking News कोविड-19 वैक्सीनेशन शुरू
Breaking Newsउत्तरप्रदेशस्वास्थ्य

कोविड-19 वैक्सीनेशन शुरू

Share
Share

उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर में आज पुलिस लाइन समेत 16 स्थानों पर टीकाकरण का कार्य शुरू किया गया 31 टीम द्वारा 310 फ्रंट लाइन वर्करों को कोरोना से बचाने के लिए को वैक्सीन लगाई जाएगी इस बार स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुलिस लाइन को भी केंद्र बनाया गया है।

वैक्सीनेशन से पूर्व सभी केंद्रों पर को वैक्सीन की खेप भेजी गई है पहले राउंड के बाद आज 11 और 12 फरवरी को टीकाकरण होना है इसके लिए विभाग द्वारा 11 फरवरी को 3100 फ्रंटलाइन वर्करों को मैसेज भेज कर संबंधित स्थान पर पहुंच वैक्सीन लगाने के निर्देश दिए हैं

वैक्सीनेशन से पूर्व होगा पंजीकरण

वैक्सीनेशन के लिए पात्र लाभार्थियों को पहले पंजीकरण कराना होगा। उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर के माध्यम से वैक्सीनेशन और उसके निर्धारित समय के बारे में जानकारी मिलेगी। पंजीकरण के लिए फोटो के साथ पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य होगा। इनमें से आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आइडी, पैन कार्ड, पासपोर्ट, जॉब कार्ड, पेंशन दस्तावेज, मनरेगा कार्ड, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों, विधायकों, एमएलसी को जारी आधिकारिक प्रमाण पत्र, बैंक, पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी पासबुक, केंद्र, राज्य सरकार या पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी सेवा आईडी कार्ड या कोई पहचान पत्र दिया जा सकता है।

जरूरी है पंजीकरण

कोई व्यक्ति बिना पंजीकरण के कोरोना वैक्सीन नहीं प्राप्त कर सकता है। कोरोना वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण के बाद ही सत्र स्थल और समय की जानकारी दी जाएगी। फोटो आईडी पंजीकरण और सत्यापन दोनों के लिए जरूरी है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इच्छित व्यक्ति को टीका लगाया गया है। ऑनलाइन पंजीकरण के बाद लाभार्थी को टीकाकरण की तारीख, स्थान और समय के बारे में मोबाइल पर एसएमएएस के माध्यम से जानकारी मिलेगी। कोरोना वैक्सीन की उचित खुराक मिलने पर लाभार्थी को उनके मोबाइल नंबर पर एक क्यूआर कोड आधारित प्रमाण पत्र भी भेजा जाएगा।

See also  कोलकाता से नोएडा नाबालिग युवती को लेकर पहुंचे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

28 दिनों के अंदर लेनी होगी दूसरी खुराक

कोरोना वैक्सीन व्यक्ति की रजामंदी के बाद ही दी जानी है। वैक्सीन की पूरी खुराक पूरा करने के लिए 28 दिन के अंदर एक व्यक्ति द्वारा इसकी दूसरी खुराक लेने की सलाह दी गयी है।

उधर एसएसपी ने पुलिस कर्मी वेक्सिनेशन के बारे में जानकारी देते हुए बताया।

रिपोर्टर – नीरज शर्मा

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...