Home Breaking News कोविड- एल-2 अस्पताल का डीएम ने किया निरीक्षण, अव्यवस्था को देखकर डीएम ने जताई नाराजगी
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

कोविड- एल-2 अस्पताल का डीएम ने किया निरीक्षण, अव्यवस्था को देखकर डीएम ने जताई नाराजगी

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

बुलन्दशहर : खुर्जा कोविड एल-2 अस्पताल में भर्ती मरीजों को उपचार, खाना, पानी, साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं का जायजा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय अस्पताल में 65 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती होने की जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने कोविड एल-2 अस्पताल का निरीक्षण करते हुए ट्रामा सेन्टर ब्लाॅक में आॅक्सीजन सप्लाई सिलेण्डर एवं फीटिंग खुले में होने पर सीएमएस खुर्जा को लोहे की जाली से कवर कराये जाने के लिए निर्देश दिए क्योंकि खुले में बंदर द्वारा तोड़े जाने का डर है । उन्होंने भर्ती मरीजों को बुलवाकर अस्पताल द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं, खाना, पानी, सफाई आदि व्यवस्थाओं की जानकारी हासिल की। कुछ मरीजों द्वारा बताया गया कि केवल एक बार ही चिकित्सक देखने आते हैं, उसके उपरान्त कोई भी चिकित्सक देखने नहीं आता है।

जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि एल-2 अस्पताल में गंभीर बीमारी/सिम्प्टम वाले मरीजों को चिकित्सकों की देखरेख की अधिक आवश्यकता है, परन्तु इसके उपरान्त भी एक बार चिकित्सक द्वारा मरीजों को देखा जाना लापरवाही का द्योतक है। अतः संबंधित चिकित्सकों की टीम को कार्य में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश सीएमओ को दिये। निरीक्षण के दौरान एल-2 अस्पताल के अन्य वार्ड में भर्ती मरीजों द्वारा चिकित्सालय में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं, खाना, पानी, सफाई आदि के संबंध में जानकारी लिये जाने पर कतिपय लोगों द्वारा अवगत कराया गया कि नाश्ता-भोजन की गुणवत्ता सही नहीं है तथा खाना भी समय से नहीं दिया जा रहा है। पीने के पानी हेतु लगा आरओ खराब होने पर एक दिन बाद ठीक होकर वापस लगाने की बात कही गयी । इसके बारे में वहाँ उपस्थित सीएमएस ने बताया की नयी आरओ एक दिन के लिए ख़राब हो गयी थी, परंतु इन्हें वॉटर बोतल उपलब्ध कराया गया। मरीजों द्वारा बताया गया कि रात्रि में विद्युत आपूर्ति न आने पर रात्रि में जेनेरटर नहीं चलाया जाता है। मरीजों द्वारा इन्टरकाॅम पर काॅल करने पर काॅल रिसीव नहीं होने संबंधी अन्य समस्यायें संज्ञान में लायी गई।

See also  रोहिणी में बाइक सवार बदमाशों ने किराना दुकान मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी, पढ़ें पूरी खबर

जिलाधिकारी ने उक्त सभी समस्याओं को सुनते हुए सीएमएस खुर्जा के विरूद्ध कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिये और आश्चर्य व्यक्त किया गया कि सीएमएस हॉस्पिटल कैम्पस में रहते हुए भी पिछले लगभग दो सप्ताह में कभी मरीजों से इन सब बातों की जानकारी लेकर समस्या का समाधान नहीं किया गया । उन्होंने कहा कि चिकित्सकों द्वारा दिन में केवल एक बार मरीजों को देखे जाने पर संबंधित चिकित्सीय टीम को कारण बताओ नोटिस देते हुए स्पष्टीकरण लिया जाये। साथ ही इन्टरकाॅम पर काॅल रिसीव नहीं करने पर ड्यूटी पर तैनात संबंधी कर्मी को चेतावनी देते हुए भविष्य में शिकायत प्राप्त होने पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। अस्पताल में विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से सुचारू रखने के लिए जेनरेटर के लिए नामित कर्मी को भी कार्य में लापरवाही के लिए कड़ी चेतावनी देते हुए भविष्य में लापरवाही पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश सीएमएस खुर्जा को दिये। कोविड एल-2 अस्पताल में भर्ती मरीजों को समय से नाश्ता, भोजन, पानी, छोटे बच्चों को दूध, चिकित्सकों द्वारा मरीजों की देख-रेख करते हुए उन्हें आवश्यक दवायें उपलब्ध कराये जाने सहित संज्ञान में लायी गई अन्य समस्याओं का निराकरण कराये जाने के लिए

जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि एल-2 अस्पताल में सभी व्यवस्थाओं को शीघ्रता से सुव्यवस्थित कर सुनिश्चित कराया जाये। निरीक्षण के समय उप जिलाधिकारी खुर्जा लवी त्रिपाठी, सीएमएस खुर्जा, तहसीलदार उपस्थित रहे।

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

तुर्की की कंपनी पर एक्शन, सरकार ने नहीं दी सुरक्षा मंजूरी, अब देश के सभी एयरपोर्ट से होगी छुट्टी!

नई दिल्ली: सिविल एविएशन को प्रभावित करने वाले एक बेहद महत्वपूर्ण निर्णय में...

Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

सोनू निगम को हाई कोर्ट से मिली राहत, कन्नड़ भाषा को लेकर गहराया था विवाद, पुलिस को मिले निर्देश

बेंगलुरु: एक म्यूजिक इवेंट में कन्नड़ में गाने की रिक्वेस्ट पर सोनू निगम...

Breaking Newsव्यापार

जिस तुर्की ने पाकिस्तान को भेजी मदद, उसी की कंपनी भारतीय एयरपोर्ट्स पर संभाल रही सिक्योरिटी ऑपरेशन

नई दिल्ली: शिवसेना ने मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तुर्की की ग्राउंड-हैंडलिंग...

Breaking Newsखेल

रिटायरमेंट से ठीक पहले विराट कोहली के मन में क्या चल रहा था, रवि शास्त्री ने बताई इनसाइड स्टोरी

पूर्व भारतीय क्रिकेट कोच रवि शास्त्री ने सोमवार 12 मई को विराट कोहली की...