Home Breaking News कोविड हॉस्पिटल से चार बंदी फरार, कोरोना की जांच में पॉजिटिव पाए जाने पर अस्पताल लाये गए थे चारों बंदी
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

कोविड हॉस्पिटल से चार बंदी फरार, कोरोना की जांच में पॉजिटिव पाए जाने पर अस्पताल लाये गए थे चारों बंदी

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर खुर्जा तहसील के जटिया सरकारी अस्पताल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अस्पताल में बनाए गए, कोविड-19 से चार शातिर आरोपी मरीज भाग गए, आरोपियों के भागने की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अफसरों में हड़कंप मच गया, हालांकि तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है इस मामले में मौके पर पहुंचे एसएसपी और सीएमओ ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

आपको बता दें, कि खुर्जा नगर क्षेत्र के गांव धाकड़ निवासी मोनू पुत्र जयप्रकाश रिंकू पुत्र जयप्रकाश 420 के मामले में पकड़ा गया था, वही इस्लामाबाद निवासी यामीन पुत्र छेड़छाड़ के मामले में पकड़ा गया था, जेल जाने से पूर्व 19 दिसंबर को जटिया अस्पताल में बने कोविड-19 में करोना जांच के लिए लाया गया था, रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने पर तीनों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था, वही 20 दिसंबर को कोतवाली देहात क्षेत्र के असद उर्फ अरशद को चोरी के मामले में पकड़ा गया था, जांच के बाद कोरोना पॉजिटिव मिलने पर उसे भी कोविड-19 में भर्ती करा दिया गया था,

रविवार की देर शाम चारों आरोपी स्वास्थ्य कर्मियों को चकमा देकर अस्पताल से भागने में कामयाब रहे, पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को जब इनकी भागने की जानकारी मिली तो उनके हाथ पैर फूल गए, इसके बाद चारों आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने तलाशी शुरू की पुलिस के तीन आरोपियों को तलाशी के बाद पकड़ लिया।

लेकिन चौथा आरोपी शरद उर्फ अरशद की तलाश में पुलिस जुटी हुई है, उधर घटना की जानकारी होते ही एसएसपी संतोष कुमार सिंह सीएमओ भवतोष शंखधर समेत आला अफसर मौके पर पहुंच गए, उन्होंने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है, एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामले में तीन आरोपियों को पकड़ लिया गया है, चौथे की तलाश जारी है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा, वहीं, सीएमओ डॉ भवतोष शंखधर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, इसमें जिस स्वास्थ्य कर्मी की भी लापरवाही पाई जाएगी उसके खिलाफ कड़ी सेकड़ी कार्रवाई की जाएगी।

See also  चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि आज, जानें बुधवार का शुभ-अशुभ मुहूर्त और राहुकाल
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...