Home Breaking News क्या करना है जरूरी और क्या नहीं फिटनेस को लंबे समय तक बरकरार रखने के लिए…
Breaking Newsस्वास्थ्य

क्या करना है जरूरी और क्या नहीं फिटनेस को लंबे समय तक बरकरार रखने के लिए…

Share
Share

जिमिंग, स्विमिंग, रनिंग, एरोबिक्स, पावर योग और किक-बॉक्सिंग जैसे कई ऑपशंस फिट रहने के लिए लोगों के पास अवेलेबल हैं, लेकिन तुरंत रिजल्ट के चक्कर में वो किसी एक के बजाय हर एक को आजमाने में लगे हुए हैं। फिटनेस के लिए रोजाना 30 मिनट की सही एक्सरसाइज काफी होती है, लेकिन बहुत लोगों को लगता है कि इतना काफी नहीं और इसके चलते वो घंटों जिम में पसीना बहाते हैं और दो से तीन दिन में ही उनकी स्ट्रेंथ जवाब दे जाती है। अच्छी सेहत और फिटनेस के लिए आप क्या करें और क्या नहीं इसके बारे में थोड़ी जानकारी रखना बेहद जरूरी है।

क्या करें

– एक्सरसाइज के लिए एक समय तय कर लें। निश्चित समय पर हर हाल में वर्कआउट के लिए तैयार हो जाएं।

– एक्सरसाइज को अपनी दिनचर्या में पहली प्राथमिकता दें।

– अच्छी फिटनेस की खातिर खुद को मोटिवेट करते रहें।

– एक्सरसाइज को पूरी तरह एंजॉय करें, इसे बोझ न समझें।

– हमेशा सकारात्मक सोच के साथ एक्सरसाइज की शुरूआत करें।

– वर्कआउट्स में थोडे-थोडे बदलाव करें, ताकि हर दिन नया जैसा लगे।

– हर वर्कआउट एक्सपर्ट की निगरानी में करें।

– वर्कआउट से पहले हमेशा वॉर्म-अप करें और वर्कआउट के बाद पूरी तरह से रिलैक्स हो जाएं।

– अपने फ्रेंड्स या जिम के ग्रुप के साथ एक्सरसाइज करें, ताकि एक-दूसरे को मोटिवेट कर सकें।

– शुरुआत धीरे-धीरे करें। हर वर्कआउट के बाद कुछ मिनटों का आराम करें।

– एक्सरसाइज के साथ-साथ हेल्दी डायट भी फॉलो करें, ताकि आपके शरीर में एनर्जी बनी रहे।

See also  प्यार से किया इनकार तो संकी ने चाकुओं से युवती को गोदा

– वर्कआउट सेशन के दौरान पानी जरूर साथ रखें। हर वर्कआउट के बाद बहुत ज्यादा नहीं पर एक-दो घूंट पानी पीते रहें। इससे आपका शरीर डी-हाइड्रेट नहीं होगा।

– जितना हो सके सुबह के समय ही एक्सरसाइज करें।

– एक्सरसाइज करने वालों के लिए अच्छी नींद भी बेहद जरूरी है। इसलिए पर्याप्त मात्रा में नींद लें।

– बेहद जरूरी है कि पर्याप्त मात्रा में कार्बोहाइड्रेट का सेवन किया जाए।

क्या न करें

– एक्सरसाइज को बोझ न समझें। स्ट्रेस दूर करने का यह बेहतरीन तरीका है। इसे एंजॉय करें।

– एक्सरसाइज में बहुत ज्यादा प्रयोग करने से बचें।

– शुरुआत में हेवी वर्क आउट से बचें।

– लक्ष्य को पाने के लिए हडबडी न मचाएं। पूरे मन से एक्सरसाइज करें।

– खुद को डी-हाइ्रेट होने से बचाएं। वर्कआउट से पहले, बाद और उसके दौरान पानी जरूर पिएं।

– एक्सरसाइज के दौरान क्रैश डाइटिंग से बचें।

– कार्डियो एक्सरसाइज को अनदेखा न करें। हफ्ते में कम से कम तीन बार कार्डियो एक्सरसाइज करें।

– चाय, कॉफी, सोडा और सॉफ्ट ड्रिंक के सेवन से बचें।

– वेट-ट्रेनिंग के दौरान हेवी वेट्स न उठाएं। ट्रेनर की निगरानी में वेट ट्रेनिंग करें।

– ट्रेडमिल पर दौडते समय कमर और कलाई पर बहुत ज्यादा भार न दें।

– वर्कआउट के बाद ज्यादा कैलरी वाला खाना न खाएं।

– वर्कआउट से पहले भी सिर्फ जूस पिएं या फिर कोई फल खाएं। ब्रेकफस्ट के बाद वर्कआउट न करें।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...