नॉएडा : 40 किलो सोने की चोरी के मामले में फरार हुए चार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दौड़ लगा रहीं पुलिस की 5 टीमें 72 घंटे से वापस नहीं लौटी हैं। सभी टीमें एनसीआर से बाहर दबिश डाल रही हैं। कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ भी की है और उनसे भी कुछ सबूत मिले हैं। इससे चुराया गया माल बरामद होने व आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद बढती जा रही है। वहीं, पुलिस को पड़ताल में चुराया गया सोना 40 किलो से बढ़कर 68 किलो तक होने की जानकारी भी मिली है।
नॉएडा पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि लोनी के कोतवालपुर उर्फ कुटवालपुर गांव निवासी गोपाल ने चोरी की साजिश रची थी। उसने ही अपने गिरोह को बताया था कि 40 किलो सोने को चुराना है। सूत्र बताते हैं कि चोरी के लिए गोपाल साथ भी गया हुआ था और आरोपियों को उसने फ्लैट नंबर देखने नहीं दिया था। लग्जरी कार में गोपाल ने चोरी का सारा माल रखवाया था और एक विश्वसनीय साथी को ले गया था। बताया जा रहा है कि फ्लैट से चोरी होने वाले सोने का वजन करीब 68 किलो है। अब यह बात सामने आने के बाद पुलिस के लिए चुनौती बढ़ गई है कि आखिर इतने सोने को कैसे बरामद किया जाएगा। सोमवार को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन और टीमें भेजी जाएंगी।