Home Breaking News क्या होता है आर्थिक सर्वेक्षण? बजट से पहले क्यों पेश करती है सरकार
Breaking Newsव्यापार

क्या होता है आर्थिक सर्वेक्षण? बजट से पहले क्यों पेश करती है सरकार

Share
Share

कोरोना काल में दूसरी बार देश का आम बजट 1 फरवरी यानी मंगलवार को पेश होने जा रहा है. हर साल की तरह इस बार भी बजट से ठीक एक दिन पहले 31 जनवरी को आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस आर्थिक सर्वेक्षण को सदन के पटल पर रखेंगी। अब सवाल यह है कि यह आर्थिक सर्वेक्षण क्या है और इसे बजट से ठीक एक दिन पहले क्यों पेश किया जाता है। आइए जानते हैं इन सवालों के जवाब।

क्या है आर्थिक सर्वेक्षण: यह अर्थव्यवस्था की एक तरह की वार्षिक आधिकारिक रिपोर्ट है। इसके माध्यम से सरकार देश की अर्थव्यवस्था की वास्तविक स्थिति के बारे में बताती है। इसमें भविष्य में बनने वाली योजनाओं और अर्थव्यवस्था के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में बताया गया है। इस सर्वे रिपोर्ट में देश के आर्थिक विकास का भी अनुमान लगाया गया है. सर्वेक्षण रिपोर्ट में आगामी वित्तीय वर्ष का खाका भी प्रस्तुत किया गया है। देश की अर्थव्यवस्था रफ्तार पकड़ेगी या धीमी होगी, इसकी जानकारी दी गई है। इसके अलावा सर्वे में सरकार को कुछ सिफारिशें भी दी गई हैं।

कौन तैयार करता है: आर्थिक सर्वेक्षण वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार और उनकी टीम द्वारा तैयार किया जाता है। हालांकि इस बार मुख्य आर्थिक सलाहकार का पद कई महीनों से खाली था। आपको बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम ने इस पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, सरकार ने हाल ही में वी अनंत नागेश्वरन को नया मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया है। इस बार आर्थिक सर्वे के बारे में विस्तार से सिर्फ अनंत नागेश्वरन ही बताएंगे. 31 जनवरी को दोपहर 3 बजे अनंत नागेश्वरन मीडिया को संबोधित करेंगे और इसकी जानकारी देंगे.

See also  कनाडा के टोरंटो में बड़ा सड़क हादसा, 5 भारतीय छात्रों की मौत

आर्थिक सर्वेक्षण से क्या है उम्मीद: कोरोना काल में दूसरी बार पेश हो रहे आर्थिक सर्वेक्षण में अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति की जानकारी दी जाएगी. कोरोना से जंग में एक बार फिर कुछ नए सुझाव दिए जा सकते हैं। अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के सरकार के प्रयासों में तेजी लाने की बात हो सकती है.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...