Home Breaking News क्‍या फिर भारत और पाक होंगे आमने सामने
Breaking Newsखेल

क्‍या फिर भारत और पाक होंगे आमने सामने

Share
Share

नई दिल्ली। पड़ोसी देश में भले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के हवाले से भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज को लेकर सुगबुगाहट की खबरें आ रही हों, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) में इसको लेकर अभी तक कोई चर्चा भी नहीं हुई है। इस बात की पुष्टि बीसीसीआइ के एक बड़े अधिकारी ने की है। करीब एक दशक से भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है।

पाकिस्तान के जंग समाचार पत्र ने बुधवार को पीसीबी के अधिकारी के हवाले लिखा था कि भारत के साथ सीधे तौर पर कोई चर्चा नहीं चल रही है लेकिन हमें ऐसी सीरीज के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है। इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट काफी महत्वपूर्ण है और इससे दोनों देशों के बीच कूटनीतिक रिश्ते सुधर सकते हैं। राजनीति से खेल को दूर रखा जाना चाहिए। दोनों देशों के बीच क्रिकेट से रिश्ते सुधर सकते हैं। मैंने यह पहले भी कहा है और भारतीय क्रिकेटर, पाकिस्तान आने का आनंद लेते हैं। आप खेल के जरिये रिश्ते सुधार सकते हैं, लेकिन आप इसे सुधारना ही नहीं चाहते तो यह ऐसे ही रहेगा।

हालांकि, जब इस बारे में बीसीसीआइ के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि फिलहाल बोर्ड में इसको लेकर किसी से चर्चा नहीं हुई है। हमारी पिछले 10 साल से यही नीति रही है कि जब तक सरकार से किसी तरह के संकेत नहीं मिलते या उनकी तरफ से कहा नहीं जाता तब तक हम पाकिस्तान के खिलाफ कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेल सकते।

See also  भारत मां के शूरवीरों को नमन, नेशनल वॉर मेमोरियल की तीसरी वर्षगांठ पर नेवी-एयरफोर्स चीफ ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की घोषणा की गई थी। इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय टी-20 सीरीज कराने की अटकलें तेज हो गई हैं। दोनों देशों के बीच 2012-13 के बाद से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। पाकिस्तानी मीडिया में खबरें थीं कि भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप के आस-पास तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी, लेकिन इन अटकलों पर अब विराम लग गया है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...