Home Breaking News खुद को सीएम योगी का ओएसडी बताकर 100 से ज्यादा अफसरों से की वसूली, एसटीएफ ने झारखंड से दबोचा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

खुद को सीएम योगी का ओएसडी बताकर 100 से ज्यादा अफसरों से की वसूली, एसटीएफ ने झारखंड से दबोचा

Share
Share

लखनऊ। यूपी एसटीएफ ने मुख्यमंत्री का ओएसडी बताकर अधिकारियों से मोटी रकम की उगाही करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जालसाजी के आरोप में आरोपी पहले ही जेल जा चुका है। झारखंड के पूर्वी सिंहभूमि के शिव मंदिर मुसाबनी निवासी अजय कुमार मिश्रा के खिलाफ कुल 10 मामले दर्ज हैं.

एसटीएफ के मुताबिक, अजय का रायदपुर अमेठी में भी आवास है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अधिकारियों को फोन करता था। अधिकारी खुद को मुख्यमंत्री का ओएसडी बताते थे। इसके बाद अलग-अलग कारण बताते हुए खाते में पैसे मांगता था। आरोपी टालमटोल करने वाले अधिकारियों को फोन पर ही कार्रवाई करने की धमकी देता था। आरोपी ने बताया कि उसने फर्जी दस्तावेज बनवाकर अपना नाम अजय से बदलकर अरविंद कर लिया था। साल 2015 में अजय को पुलिस ने ओएसडी बुलाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आरोपी ने बदले हुए नाम से खाता खुलवाया, जिसमें वह रुपये मांगता था। वह सूचना डायरी से अधिकारियों के नंबर मिलाता था और उन्हें धमकाता था। आरोपी ने अब तक लाखों रुपये वसूल करने की बात कबूल की है। साल 2021 में भी कौशांबी और औरैया थाने की पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया था.

जून 2021 में जुलाई से रिहा होने के बाद आरोपी ने फिर से जालसाजी शुरू कर दी। आरोपियों के खिलाफ लखनऊ के अलावा बहराइच, औरैया, कौशांबी, हरदोई, देवरिया, बलरामपुर, जालौन और पीलीभीत में भी मामले दर्ज हैं. आरोपी निडर होकर विभिन्न अधिकारियों को फोन करता था और उनके खाते में पैसे लाता था। कई अधिकारी उन्हें सीएम का ओएसडी मानकर खाते में राशि भेज देते थे।

See also  मुंबई टिकटॉक स्टार शोषण मामले में एक युवक और गिरफ्तार, अन्य 4 पर मुकदमा दर्ज
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...