Home Breaking News खुर्जा देहात पुलिस द्वारा 12 घंटे के अन्दर यशोदा हत्याकाण्ड का किया खुलासा, हत्याकाण्ड़ में शामिल 2 हत्यारोपी को किया गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेश

खुर्जा देहात पुलिस द्वारा 12 घंटे के अन्दर यशोदा हत्याकाण्ड का किया खुलासा, हत्याकाण्ड़ में शामिल 2 हत्यारोपी को किया गिरफ्तार

Share
Share

बुलंदशहर खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के ग्राम बगराई-खुर्द के पास सड़क किनारे एक महिला का अज्ञात शव मिला था, जिसकी गला काटकर हत्या कर दी गई थी, पुलिस द्वारा आस-पास जानकारी करने पर मृतका की पहचान यशोदा (उम्र करीब-35 वर्ष) पत्नी नवबहार सिंह निवासी ग्राम प्याना कला बुलंदशहर थाना खानपुर के रुप में प्राप्त हुई। इस घटना के संबंध में मृतका के भाई हरदयाल सिंह पुत्र बिशनलाल ग्राम अकरबास कनैनी थाना अहमदगढ़ बुलन्दशहर की तहरीर के आधार पर थाना खुर्जा देहात पर मुअसं-34/2021 धारा 302 भादवि बनाम अनिल पुत्र अमीचन्द जाटव निवासी ग्राम अकरबास कनैनी थाना अहमदगढ़ बुलन्दशहर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था।

आपको बता दें कि घटना में संलिप्त अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक देहात हरेन्द्र कुमार के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी खुर्जा सुरेश कुमार के निकट पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी खुर्जा देहात को निर्देशित किया गया था। थाना प्रभारी खुर्जा देहात द्वारा गहनता से की गयी विवेचना/कार्यवाही मे हत्याकांड में संलिप्त नामजद अभियुक्त अनिल के अतिरिक्त उसकी बहन राजकुमारी उर्फ नेहनी पत्नी विजय सिंह निवासी भैसरोली थाना सलेमपुर एवं संजय कुमार पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम अकराबास कनैनी थाना अहमदगढ़ के नाम भी प्रकाश में आये।

हत्या का कारण :-

पुलिस द्वारा अभियुक्तों से की गयी पूछताछ एवं छानबीन से ज्ञात हुआ कि मृतका यशोदा मूल रूप से ग्राम अकरबास कनैनी थाना अहमदगढ़ बुलन्दशहर की निवासी थी जिसकी शादी गांव प्याना कला में हुई थी तथा वह वर्तमान में अपने बच्चों सहित कैलाशपुरी कालौनी बुलन्दशहर में किराये के मकान में रह रही थी। अभियुक्ता राजकुमारी उर्फ नेहनी जो अभियुक्त अनिल की बहन है, भी अकरबास कनैनी की मूल निवासी है जिसकी शादी गांव भैंसरोली मेें हुई थी। मृतका यशोदा व राजकुमारी एक गांव की निवासी होने के कारण पूर्व से अच्छी सहेली थी। पिछले काफी समय से मृतका यशोदा के अवैध संबंध राजकुमारी के भाई अनिल से थे तथा अनिल द्वारा यशोदा का एक प्लाॅट बिकवाया गया था जिसके कुछ पैसे अभी अनिल पर ही थे। कुछ समय से यशोदा किसी अन्य व्यक्ति के सम्पर्क में थी तथा अनिल से दूरी बनाने लगी थी व अनिल से अपने पैसे भी मांगने लगी थी। 10 फरवरी को अनिल द्वारा यशोदा को पैसे देने के बहाने से अपनी बहन राजकुमारी के ससुराल ग्राम भैसरोली में बुलाया गया जहाँ पर अनिल द्वारा अपनी बहन राजकुमारी व अपने दोस्त संजय के साथ मिलकर यशोदा का गला रेतकर हत्या कर दी गई तथा शव को ईको गाड़ी में डालकर थाना खुर्जादेहात क्षेत्र के ग्राम बगराई-खुर्द सड़क के किनारे फैंक दिया था। हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त अनिल की गिरफ्तारी के भी सार्थक प्रयास किये जा रहे है।

See also  इलियाना डिक्रूज ने कैमरे के सामने दिखाया ग्लैमरस अंदाज, डीपनेक गाउन में लगीं खूबसूरत

रिपोर्टर – नीरज शर्मा

Share

Latest Posts

Related Articles