Home धर्म-दर्शन खुशी गोस्वामी का सपना हुआ साकार , नोएडा की रहने वाली 15 वर्षीय खुशी गोस्वामी 26 अगस्त को बाँधेगी अपने प्रिय प्रधान मंत्री को राखी ..
धर्म-दर्शन

खुशी गोस्वामी का सपना हुआ साकार , नोएडा की रहने वाली 15 वर्षीय खुशी गोस्वामी 26 अगस्त को बाँधेगी अपने प्रिय प्रधान मंत्री को राखी ..

Share
Share

कहा जाता है कि आपके इरादे मजबूत हों तो कभी कभी मंजिल खुद आपके पास चलकर आ जाती है । ऐसी ही इरादों की मजबूत खुशी गोस्वामी का सपना पूरा होने जा रहा है। खुशी को पीएम से मिलने का मौका मिला है। महर्षि विद्या मंदिर में 10वीं क्लास में पढ़ने वाली खुशी 26 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी बांधेगी। तमन्ना शास्त्रीय संगीत में देश का नाम रोशन करनी है। जिसके लिए कड़ी मेहनत कर रही है पेश है नोएडा से खुशी के साथ खास बातचीत के कुुुुछ अंश ।

 26 अगस्त को देश के प्रधान मंत्री नरेन्र्द मोदी को राखी बांधने वाली खुशी गोस्वामी ने टुडे न्यूज़ इण्डिया के साथ अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि उसे शास्त्रीय संगीत का शौक है। उपराष्ट्रपति वैकेया नायडू, एचआरडी मिनिस्टर प्रकाश जावेडकर, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और उमा भारती के सामने शास्त्रीय संगीत में खुशी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुकी है। 15 साल की खुशी को बचपन से ही शास्त्रीय संगीत का शौक था। लिहाजा संगीत की महारथ हासिल करने में जुटी है। ये फिलहाल नोएडा में नेहा वत्स से संगीत की बारीकियां सीख रही है। संगीत के जरिए देश का नाम रोशन करनी चाहती है।

नोएडा में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दिल्ली स्थिति विज्ञान भवन में प्राकृति वंदना का आयोजन किया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने आयोजित हुई वंदना में खुशी ने अपनी प्रतिभा दिखाई थी। 26 अगस्त को दिल्ली स्थित बाल भवन में पीएम मोदी को राखी बांधने का प्रोग्राम रखा गया है। पीएम को राखी बांधने के लिए खुशी जाएगी। खुशी सेक्टर-36 स्थिति महर्षि विद्या मंदिर में 10वीं की क्लास में स्टूडेंट है। यह 2018 मेंं विश्व योग का टाइटल सॉन्ग गा चुकी है। वहीं विकास खन्ना की मूवी द लास्ट कलर और एनसीईआरटी के जिंगल गा चुकी है। नियो टीवी के रियलिटी शो की सेमी फाइनलिस्ट रही खुशी सारेगामापा के थर्ड राउंड का सफर तय कर चुकी है। टुडे न्यूज़ इण्डिया खुशी गोस्वामी के उज्वल भविष्य की कामना करता है

See also  मुजफ्फरनगर में दर्दनाक हादसा! इमारत गिरने से 2 की मौत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Share
Related Articles