कानपुर: फीस माफी को लेकर गुरुवार को अभिभावक महासंघ के कार्यकर्ताओं ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के मौके पर अपने खून से हैप्पी बर्थडे टू यू लिखकर शुभकामनाएं देते हुए अनोखा प्रदर्शन किया। अभिभावक महासंघ के नेता राकेश मिश्रा का कहना है कि लगातार फीस माफी को लेकर संपूर्ण प्रदेश में आंदोलन जारी है आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी है इस अवसर पर हम सभी ने मोदी जी को शुभकामनाएं दी हैं और अपने खून से हैप्पी बर्थडे टू यू का एक पत्र लिखकर ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि वह राज्य सरकारों को आदेश दें की पूरी तरीके से फीस माफ की जाए यदि इसके बावजूद हमारी मांग नहीं मानी जाती है तो अगली बार हम लोग किडनी की अनुमति की मांग करेंगे जिससे हम अब अपनी अपनी एक किडनी बेंचकर बच्चों की फीस दे सकें।