ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर के खेल शिक्षकों ने मंगलवार को जिला क्रीड़ा अधिकारी अनिता नागर से मुलाकात की। उन्होंने मांग की कि सरकारी विद्यालयों के बच्चों को मलकपुर स्टेडियम में नि:शुल्क प्रशिक्षण दिलाया जाए।
प्राथमिक शिक्षक संघ, दादरी के प्रवक्ता भूपेन्द्र नागर ने खेल अधिकारी को बताया कि जिले के परिषदीय विद्यालयों मे सैकड़ों ऐसे बच्चे हैं, जिनमें खेल प्रतिभा छिपी हुई है, मगर बेहतर सुविधाओं और संसाधनों के अभाव में ये बच्चे खेलों मे पिछड़ जाते हैं। जिला व्यायाम शिक्षक सतीश नागर और गीता भाटी ने अनिता नागर से सरकारी विद्यालयों के बच्चो को मलकपुर स्टेडियम में नि:शुल्क प्रशिक्षण दिलाने की मांग की। ब्लॉक व्यायाम शिक्षक दादरी कुलदीप नागर ने कहा कि खेलों मे बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जाए। जिला क्रीड़ा अधिकारी अनिता नागर ने कहा कि वह इस मामले से उच्च अधिकारियों और खेल विभाग को अवगत कराएंगी। जल्द ही बच्चों के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण कैंप मलकपुर स्टेडियम पर आयोजित कराया जाएगा।
- breaking news
- breaking news in hindi
- current news
- daily news
- google news
- hindi news
- hindi samachar
- latest news
- latest news in hindi
- national news
- news
- news headlines
- news today
- news update
- online hindi news
- today news live
- खेल शिक्षकों ने
- जिला क्रीड़ा अधिकारी मुलाकात कर सरकारी
- स्कूलों के बच्चों को निशुल्क प्रशिक्षण की उठाई मांग