Home Breaking News उपजिलाधिकारी ने किया गन्ना चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ, मिल के गेट पर गन्ना लाने वाले प्रथम किसान को किया सम्मानित
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

उपजिलाधिकारी ने किया गन्ना चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ, मिल के गेट पर गन्ना लाने वाले प्रथम किसान को किया सम्मानित

Share
Share

गगन बंसल की खबर

जहांगीराबाद : गुरुवार को क्षेत्र स्थित दि किसान सहकारी चीनी मिल्स का नवीन पेराई सत्र विधि विधान से यज्ञ करते हुए शुरू हो गया।  मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे एसडीएम अनूपशहर पदम सिंह ने चीनी मिल के गेट पर ही फीता काटकर व मिल की चेन में गन्ना डालकर पेराई सत्र का शुभारंभ किया। इसके बाद उपजिलाधिकारी व मिल के प्रधान प्रबन्धक वीरेंद्र सिंह ने मिल गेट पर सबसे पहले बैल गाड़ी से गन्ना आपूर्ति करने वाली डूंगरा जाट निवासी किसान शारदा देवी व ट्रैक्टर ट्रॉली से गन्ना आपूर्ति करने वाले चरौरा निवासी प्रथम किसान कुंवरपाल सिंह को सम्मानित किया।
उपजिलाधिकारी ने तोल केन्द्र में अपने समक्ष दोनों किसानों के गन्ना की तोल कराई। किसानो को संबोधित करते हुए मिल के प्रधान प्रबन्धक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मिल द्वारा विगत पेराई सत्र 2019-20 में 33.346 लाख कुन्टल गन्ने की पेराई करते हुए 24 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ा है और 10.03 चीनी का परता प्राप्त किया है। विगत पेराई सत्र में मिल द्वारा 3.36 लाख कुंतल चीनी  उत्पादित की गई है। साथ ही चालू पेराई सत्र में मिल द्वारा 34.50 लाख कुंतल गन्ने की पेराई करने का लक्ष्य भी मिल द्वारा निर्धारित किया गया है।  रिकॉर्ड चीनी का परता प्राप्त करने पर उपजिलाधिकारी ने प्रधान प्रबन्धक व समस्त स्टाफ के प्रयासों की सराहना की। साथ ही इस मौके पर प्रधान प्रबन्धक ने गन्ना किसानों से साफ सुथरा गन्ना मिल को अपूर्तित करते हुए पेराई में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने बताया कि किसानों को उनके मोबाईल पर घर बैठे ही सूचना संदेश प्राप्त होते रहेंगे एवं किसान घर बैठे इन्टरनेट के माध्यम से अपने गन्ने एवं अपने भुगतान की सूचना प्राप्त कर सकते हैं। समस्त गन्ना क्रय केन्द्रों के संचालन की समस्त व्यवस्थायें पूर्ण कर ली गई है। यदि किसी भी किसान को कोई शिकायत है तो चीनी मिल के केन यार्ड में स्थापित कन्ट्रोल रूम पर सूचना दे सकते है। उन्होंने आश्वस्त किया कि किसानों की समस्याओं का निराकरण त्वरित गति से किया जायेगा। उन्होंने किसानों को यह भी आश्वस्त किया कि क्रय केन्द्रों पर किसी भी प्रकार की घटतौली को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस मौके पर जिला गन्ना अधिकारी डी.के. सैनी, अमरपाल सिंह, मनोज प्रधान खालौर, गंगा प्रसाद पिलानिया, देवराज सिंह चांदौक, ज्ञानेंद्र राघव, कांति प्रसाद शर्मा, पिंकी खालौर, वीके श्रोती, सीएस अग्रवाल, जीपी सैनी, एमके शर्मा व संचालक एवं क्षेत्र के गन्ना किसानों सहित मिल के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

See also  इलाहाबाद विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर की गुंडई, छात्र को डंडे से पीटने पर हंगामा
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...