Home Breaking News गणेश चतुर्थी के मौके पर सीढ़ियों का उदघाटन विधायक शिव चरण गोयल द्वारा
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

गणेश चतुर्थी के मौके पर सीढ़ियों का उदघाटन विधायक शिव चरण गोयल द्वारा

Share
Share

 

मोहम्मद इरफान

नई दिल्ली: कर्मपुरा। आज जहाँ “दिल्ली मॉडल” की पूरे देश में चर्चा हो रही है। वही “उज्जवल मोती नगर” संकल्प के साथ आगे बढ़ते हुए, मोती नगर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक शिवचरण गोयल जी के विधायक निधि (कोष) से A ब्लॉक कर्मपुरा फ़्लैटो में मजबूत कोटा स्टोन की सीढ़ियों का निर्माण कार्य बड़ी तेजी से किया जा रहा है। जिसमे विधायक जी ने नारियल अर्पण कर के निर्माण पश्चात इसका उद्घाटन किया।

उद्घाटन में सभी क्षेत्रवासियों के साथ-साथ RWA  के सभी मेंबर भी उपस्थित थे। क्षेत्रवासियों ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए, विधायक जी को फूल-माला पहना कर उनका स्वागत किया और सभी लोगो ने एक दूसरे को मुँह मिटा करवा कर, गोयल जी का आभार परगट किया। बताते चले कि कर्मपुरा में जितने भी फ्लैटों का निर्माण हुआ था। कई वर्ष बीत जाने के बात भी अधिकांश फ्लैटों में सीढ़ियों की हालत जर्जर थी। लोगों को ऊपर- नीचे  जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

खासकर बुजुर्ग महिलाओं व् पुरषों को कभी-कभी उन्हें दुर्घटनाओं का भी सामना करना पड़ रहा था।

इसके निर्माण से लोगों को अब जा कर राहत मिली है। इसके निर्माण से सभी क्षेत्रवासियों में ख़ुशी की लहार है। सभी लोगों ने गोयल जा की भूरी-भूरी प्रशंसा की। वहां पर उपस्थित लोगों ने हमे बताया की गोयल जी जब से इस विधानसभा क्षेत्र के विधायक बने इनके आने से क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो रहा है। चाहे स्वास्थ  के क्षेत्र में देखे तो आचार्य श्री भिक्षु अस्पताल को और बड़ा बनाने का कार्य बड़ी तेजी से किया जा रहा है। और स्कूलों में बच्चों के लिए कई बहुआयामी कक्षाएं खोल कर उनका चहुँमुखी विकास किया जा रहा है।

See also  इस चर्चित भाजपा विधायक ने मारी नोएडा में एंट्री, तो वेस्ट यूपी की राजनीति का बढ़ा पारा

हमारा टारगेट है पूरे कर्म पूरा में सीढ़ियों व गार्ड गेट लगाया जायेगा लेकिन इस समय हमारे पास कॅरोना की बजह से फंड नही मिल रहा है जैसे ही विधायक फंड आएगा और काम तेजी से बरहेगा

हमारे मुख्यमंत्री का कहना है कि जो भी गलत करे उसे आप दोगुना सजा दे हमारे लिए पूछ रहे है अपने बारे मे भी जनता को बताय की पीएम फंड के बारे में भी जानकारी दे और विजय माल्या लेकर फरार है उस के बाद सुप्रीम कोर्ट से कागज गायब है और भी लोग हैं जो लेकर फरार है उन सब के बारे में भी जानकारी दे

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...