Home Breaking News गन्ने की ट्रैक्टर-ट्रालियों पर लगाए रिफ्लेक्टर
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

गन्ने की ट्रैक्टर-ट्रालियों पर लगाए रिफ्लेक्टर

Share
Share

गगन बंसल की रिपोर्ट

एआरटीओ व मुख्य गन्ना अधिकारी ने मिलकर की पहल

मिल प्रबंधक ने की पीसीएस मनोज कुमार के प्रयासों की सराहना

जहांगीराबाद : क्षेत्र स्थित दि किसान सहकारी चीनी मिल में गुरूवार को गन्ने की ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए। एआरटीओ राजीव बंसल व अंडर ट्रेनिंग जिला गन्ना अधिकारी पी सी एस मनोज कुमार के नेतृत्व में मिल के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने ट्रैक्टर-ट्राली व ट्रकों आदि वाहनों पर मिल परिसर में ही रिफ्लेक्टर लगाए। पीसीएस मनोज कुमार के द्वारा की गई इस अच्छी पहल का गन्ना किसानों ने ह्रदय से स्वागत किया है। बता दें कि वर्ष 2016 बैच के पीसीएस अधिकारी मनोज कुमार का चयन जिला गन्ना अधिकारी के पद पर हुआ था।

शासन ने अब मनोज कुमार को ट्रेनिंग के लिए स्थानीय चीनी मिल में मुख्य गन्ना अधिकारी के पद पर तैनात किया है। इस मौके पर मुख्य गन्ना अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि सर्दी बढ़ने के साथ-साथ  कोहरा आना भी शुरू हो गया है। जिसके कारण अन्य वाहन सड़क पर गन्ना लदे वाहनों को ठीक से देख नहीं पाते और दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। गन्ने के वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने का मुख्य उद्देश्य सड़क पर चलने वाले अन्य वाहनों को भी दुर्घटनाओं से बचाना है। रिफ्लेक्टर पर लाइट पड़ने पर पीछे चल रहे वाहन आसानी से गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली को देख सकते हैं। किसान रात के अंधेरे में ट्रैक्टर ट्राली, ट्रिपलर लेकर आते हैं। अंधेरा होने के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। गुरूवार को स्थानीय मिल में एआरटीओ राजीव बंसल की मौजूदगी में मिल अधिकारियों द्वारा इन वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए।  इस मौके पर मौजूद मुख्य महाप्रबंधक वैभव मिश्रा ने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाना मिल के मुख्य गन्नाधिकारी की अच्छी पहल है जो निरंतर जारी रहेगी। ट्राली, इससे दुर्घटना की आशंका कम होगी। इस अवसर पर डिप्टी सीसीओ ब्रहम प्रकाश, वीरेंद्र तेवतिया,नरेंद्र सिंह समेत तमाम गन्ना किसान मौजूद रहे।

See also  मिठाई के गोदाम में कारीगर ने 14 वर्षीय किशोर से कुकर्म किया, केस दर्ज
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...