Home Breaking News गलगोटिया कॉलेज के शोषण एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ करप्शन फ्री इंडिया का 74 वे स्वतंत्रता दिवस पर की भूख हड़ताल
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

गलगोटिया कॉलेज के शोषण एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ करप्शन फ्री इंडिया का 74 वे स्वतंत्रता दिवस पर की भूख हड़ताल

Share
Share

ग्रेटर नोएडा: गलगोटिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज के प्रबंधक के द्वारा लैब टेक्नीशियन एवं अन्य स्टाफ का 5 महीने का वेतन नहीं देने एवं नौकरी से निकालने के शोषण एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक सदस्य आलोक नागर के नेतृत्व में कर्मचारियों के साथ जिलाधिकारी मुख्यालय सूरजपुर के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक दिवसीय भूख हड़ताल कर विरोध दर्ज किया।भूख हड़ताल को विभिन्न संगठनों ने समर्थन पत्र सौंपकर अपना समर्थन दिया।

करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि गलगोटिया कॉलेज में लैब टेक्नीशियन एवं विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों का 5 महीने का वेतन नहीं देने एवं नौकरी से निकालने के विरोध में कर्मचारियों के समर्थन में करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने 2 जुलाई एवं 9 अगस्त 2020 को जिलाधिकारी महोदय को संबोधित पत्र देकर कार्यवाही की मांग की थी। आलोक नागर ने बताया कि वेतन नहीं मिलने के मामले में संगठन के कार्यकर्ता एवं कर्मचारियों ने कई बार एडीएम प्रशासन दिवाकर सिंह एवं जिलाधिकारी सुहास एलवाई से मुलाकात कर कार्यवाही की मांग की थी लेकिन कार्यवाही के नाम पर वहीं ढाक पर तीन पात। उन्होंने बताया कि धरना स्थल पर सिटी मजिस्ट्रेट संजय मिश्रा ने पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन लिया एवं आश्वासन दिया कि जल्दी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी
कोर कमेटी के सदस्य संजय भैया ने कहां कि प्रशासन के इस लापरवाह रवैया के खिलाफ 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन गलगोटिया कॉलेज के इस शोषण एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ संगठन के कार्यकर्ता एवं कर्मचारी एक दिवसीय भूख हड़ताल जिलाधिकारी कार्यालय कर अपना विरोध दर्ज किया।उन्होंने कहा कि पत्र के माध्यम से यह मांग की गई है कि 14 अगस्त तक गलगोटिया कॉलेज कर्मचारियों का वेतन एवं नौकरी नहीं देने के विरोध में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक दिवसीय सांकेतिक भूख हड़ताल कर विरोध दर्ज किया।
गलगोटिया कॉलेज की कर्मचारी देवेंद्र यादव ने बताया कि कॉलेज के द्वारा वेतन नहीं देने एवं नौकरी से निकालने के कारण परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा है रोजी रोटी का संकट आ चुका है अगर समस्या का समाधान जिला प्रशासन ने नहीं किया तो अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की जाएगी। आलोक नागर ने बताया कि एक दिवसीय भूख हड़ताल को जय हो सामाजिक संगठन भारतीय किसान यूनियन अंबावता आरडब्लूए डेल्टा थर्ड एवं पूर्वांचल मिथिलांचल सेवा समिति ने समर्थन पत्र सौंपकर अपना सहयोग दिया।

See also  यहां रैली नहीं चल रही, सिर्फ जवाब दो; फ्रॉड केस में पेश हुए डोनाल्ड ट्रंप पर भड़के जज

इस दौरान बलराज हूण संजय भैया आलोक नागर देवेंद्र यादव भूपेंद्र यादव प्रेम प्रधान अजय नागर रिंकू बैसला नीरज भाटी निशांत तिवारी बंटी कुमार श्रीमती मुन्नी देवी नफीस अहमद अभिषेक टाइगर ओंकार सोलंकी एडवोकेट अमित कुमार राकेश नागर ओम प्रकाश यादव नरोत्तम सिंह खेमचंद वर्मा त्रिलोक नागर संदीप भाटी दिनेश भाटी राजकुमार नेताजी कृष्ण पाल यादव कपिल भाटी पवन फागना गौरव टाइगर ठाकुर विमलेश सिंह धर्मपाल सिंह अनिल झा रोहित लौर अजय विक्रम मावई विश्वामित्र बंटी कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...