Home Breaking News गाँव में कूड़े की समस्या के निष्पादन को लेकर अथॉरिटी के सहियोग से नेफोमा ने फ़ीड्बैक फ़ाउंडेशन के साथ मिलकर ज़मीन पर मानचित्र बनाकर कूड़े की समस्या के मुख्य स्थानो को चिन्हित किया ।
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

गाँव में कूड़े की समस्या के निष्पादन को लेकर अथॉरिटी के सहियोग से नेफोमा ने फ़ीड्बैक फ़ाउंडेशन के साथ मिलकर ज़मीन पर मानचित्र बनाकर कूड़े की समस्या के मुख्य स्थानो को चिन्हित किया ।

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट-टेकज़ोन 4 छोटी मिलक गाँव में कूड़े की समस्या के निष्पादन को लेकर ग्रेटर नॉएडा अथॉरिटी के सहयोग से नेफोमा ने फ़ीड्बैक फ़ाउंडेशन के साथ मिलकर गाँव का ज़मीन पर मानचित्र बनाकर कूड़े की समस्या के मुख्य स्थानो को चिन्हित किया जिसमें गाँव एवं सोसाईटी निवासियो दोनो ने भाग लिया। गाँव के निवासियो का कहना है की कभी भी कूड़ा उठाने के लिए गाड़ी नहीं आती इसी वहज से कूड़ा आस पास की ख़ाली पड़ी ज़मीन पर फेकने के लिए विवश है। कुछ ज़मीने आवासीय क्षेत्र में आती है जहां कूड़ा फेकने से अनेको बीमारियों की जननी बन रही है। गाँव के बच्चे बीमार हो रहे है। मच्छर और मक्खियाँ उत्पन्न हो रही है इसका तुरंत समाधान करना चाहिए।

नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी भी स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूरे भारत से गंदगी को साफ़ करना चाहते है और हम सब मिलकर उनके इस मुहिम में हर सम्भव प्रयास करेंगे।

नेफोमा महासचिव रश्मि पाण्डेय ने बताया कि छोटी मिलक गाँव में क़रीब 80 मकान है जिनकी आवादी लगभग 500 है सभी घरों में शौचालय है जो कि एक बहुत अच्छी बात है यदि गाँव से निकलने वाले कूड़े की समस्या हल हो जाती है तो यह गाँव अपने आप में बाक़ियों के लिए एक मिसाल क़ायम करेगा।

फ़ीड्बैक फ़ाउंडेशन से संजीव शुक्ला ने बताया कि गाँव में कूड़े के निस्तारण के लिए हम महिलाओं और बच्चों को शिक्षित करना है, ताकि घर का सूखा और गीला कूड़ा अपने अपने ही स्तर पर अलग कर दिया जाए।

See also  पूर्व सांसद रिजवान जहीर पर रासुका के तहत कार्रवाई, पुलिस बोली... बाहर निकलता तो कानून व्यवस्था खराब करता

आज ट्रेनिंग के प्रथम चरण में मास्टर विजेंदर, सतीश , प्रेम सिंह , संजय , गौरव , दीपक श्रीवास्तव , अनामिका, किशलय, विक्टर , उमेश सिह इत्यादि लोग सम्मिलित थे।

Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी बोर्ड का बड़ा फैसला, ध्यान से पढ़ लें ये सारे नए अपडेट

 प्रयागराज। यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 का परिणाम जारी किए जाने के...

Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...