Home Breaking News गाइडलाइन जारी अनलॉक-2 के लिए, जानें कौन सी सुविधाएं रहेंगी बंद और क्‍या रहेगा खुला
Breaking Newsराष्ट्रीय

गाइडलाइन जारी अनलॉक-2 के लिए, जानें कौन सी सुविधाएं रहेंगी बंद और क्‍या रहेगा खुला

Share
Share

नई दिल्‍ली। सरकार ने अनलॉक-2 के लिए गाइडलाइन कर दी है। सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक, अनलॉक-2 की अवधि 31 जुलाई तक रहेगी। देश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए सरकार ने सार्वजनिक जगहों, कार्यस्थलों और परिवहन के दौरान मास्‍क पहनना अनिवार्य कर दिया है। आइये जानते हैं इस गाइडलाइन के मुताबिक, आगामी 31 जुलाई तक क्‍या बंद रहेगा और कौन कौन सुविधाएं खुली रहेंगी…

स्‍कूल कॉलेज रहेंगे बंद 

जारी गाइडलाइन के मुताबिक, 31 जुलाई तक स्कूल-कॉलेज और कोचिंग इंस्टिट्यूट बंद रहेंगे। हालांकि दूरस्‍थ शिक्षा और ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। केंद्र और राज्य सरकारों के प्रशिक्षण संस्‍थान 15 जुलाई से शुरू किए जा सकेंगे।

अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानों पर जारी रहेगी रोक 

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर भी प्रतिबंध रहेगा लेकिन उन इंटरनेशनल फ्लाइटों को उड़ान भरने की छूट होगी जिन्‍हें केंद्र की ओर से इजाजत मिली हो।

नहीं चलेगी मेट्रो, बंद रहेंगे सिनेमा हॉल 

सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि अनलॉक-2 की अवधि के दौरान मेट्रो सेवाएं बंद रहेंगी। यही नहीं सिनेमा हाल, स्वीमिंग पूल, थिएटर, बार, सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों में भीड़ के जमा होने पर रोक जारी रहेगी।

नहीं होगी रैलियां 

एक जगह पर ज्‍यादा भीड़ जमा नहीं हो इसके लिए सरकार ने कहा है कि सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, मनोरंजन और शैक्षणिक स्‍तर पर ऐसे कार्यक्रम नहीं होंगे जहां ज्‍यादा लोग जमा हो सकते हैं।

जारी रहेगा रात का कर्फ्यू 

सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक, रात का कर्फ्यू जारी रहेगा। रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक लोगों आवाजाही पर रोक रहेगी। लेकिन जरूरी सेवाओं के लिए काम करने वाले और कंपनियों में शिफ्टों में काम करने वाले लोगों को इससे छूट दी गई है। यही नहीं माल ढुलाई के काम में लगे वाहनों, कार्गो की लोडिंग और अनलोडिंग को भी कर्फ्यू से छूट दी गई है।

See also  हेलीकॉप्टर हादसाः रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज संसद के दोनों सदनों में देंगे बयान, CDS रावत समेत 13 लोगों की गई थी जान
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...