ग़ाज़ियाबाद अंकुर अग्रवाल
गाजियाबाद: बीते कुछ महीनों से लगातार हाईवे पर डग्गामार बसों की भरमार की वजह से लगातार एक्सीडेंट की खबरें आ रही है मगर गाजियाबाद के बीचो बीच प्राइवेट बसों की डग्गामार हालत लगातार गरीब आम आदमी को मौत के मुंह का रास्ता दिखा रही है गाजियाबाद में बड़े पैमाने पर फल फूल रहा है डग्गामार बसों का कारोबार आखिर प्रशासन इस बारे में क्या कार्यवाही करता हुआ आया है और अब इन प्राइवेट डग्गामार बसों पर क्या कार्यवाही सुनिश्चित की गई है प्रशासन द्वारा आखिर इन डग्गामार बसों के काले कारोबार पर अंकुश क्यों नहीं लगाया जाता दिन भर आराम करने वाले डग्गामार बसों के काला कारोबारी शाम ढलते ही मौत के सौदागर बसों को लेकर रोड पर निकलते हैं ना जाने कितने हादसों में मारे गए परिवार घर से बेघर होने की कगार पर इन काला कारोबारियों के वजह से हो चुके हैं मगर आज तक इन काला कारोबारियों पर प्रशासन का कोई हंटर मजबूती से चलता हुआ नजर नहीं आया है