Home Breaking News गाजियाबाद में हुआ बड़ा हादसा! बिजली का तार टूट कर पानी में गिरा, करंट लगने से 2 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

गाजियाबाद में हुआ बड़ा हादसा! बिजली का तार टूट कर पानी में गिरा, करंट लगने से 2 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत

Share
Share

गाजियाबाद में लगातार हो रही बारिश के बीच एक दर्दनाक हादसा हो गया है। जिले के राकेश मार्ग पर तैन सिंह पैलेस के पास पानी में करंट उतर गया। पानी में करंट उतरने से 8-9 लोग इसकी चपेट में आ गए। इससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। वहीं चार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

बताया जा रहा है कि तार टूटने से पानी में करंट उतर गया था। इसकी चपेट में आने से जहां चार की मौत हो गई, वहीं चार घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए सुदर्शन हॉस्पिटल लाया गया है। जानकारी के अनुसार, मृतकों में दो बच्चे, एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं।

मृतकों में एक ही परिवार के दो लोग शामिल हैं। इससे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे में राजकुमार ने अपनी पत्नी और तीन साल की मासूम बेटी को खो दिया है। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है।

मृतकों की डिटेल

  • राजकुमार की 35 वर्षीय पत्नी जानकी
  • राजकुमार की तीन वर्षीय बेटी शुभी
  • विनोद कुमार की 11 वर्षीय बेटी सिमरन
  • 24 वर्षीय लक्ष्मी शंकर, पुत्र बद्री निवासी राकेश मार्ग
See also  वर्ल्ड कप से पहले वॉर्म-अप मैचों का ऐलान, इस दिन AUS-NZ से भिड़ेगी टीम इंडिया
Share
Related Articles