Home Breaking News गुजरात: कैमिकल फैक्टरी में ब्वायलर फटा, चार लोगों की मौत, 11 घायल
Breaking Newsराष्ट्रीय

गुजरात: कैमिकल फैक्टरी में ब्वायलर फटा, चार लोगों की मौत, 11 घायल

Share
Share

गुजरात में वडोदरा के मकरपुरा औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार को एक दवा निर्माता कंपनी के प्लांट में ब्वायलर फट जाने से एक महिला और बच्ची समेत कम से कम चार कामगारों की मौत हो गई और दर्जनभर से अधिक अन्य घायल हो गए। मृतकों में एक 65 साल का बुजुर्ग, एक नाबालिग, 30 साल की एक महिला और 4 साल की बच्ची शामिल है।

पुलिस ने बताया कि मकरपुरा जीआइडीसी स्थित दवा कंपनी केंटन लेबोरेटरिज के ब्वायलर में आज सुबह अचानक विस्फोट के बाद आग लग गई। विस्फोट इतना प्रचंड था कि इसके असर से आसपास करीब आधा से एक किलोमीटर क्षेत्र में इमारतों के कांच टूट गए।

फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग को क़ाबू में किया। ब्वायलर के निकट ही कामगारों ने रहने के लिए घर बना लिया था। इस हादसे में मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई गई है। घायलों और मृतकों में बच्चे भी शामिल बताए गए हैं।

मकरपुरा पुलिस थाने के इंस्पेक्टर साजिद बलोच ने कहा, ”इलाके में 9:30 पर एक जोरदार धमाका हुआ। 15 लोग घायल थे, जिन्हें पास के अस्पतालों में पहुंचाया गया। इनमें से 4 को मृत लाया घोषित किया गया, जबकि अन्य का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि घटना में मारे गए और घायलों में यहां काम करने वाले कर्मचारी और उस समय वहां से गुजर रहे लोग शामिल हैं। बलोच ने कहा कि फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची है और जांच में जुटी है। गौरतलब है कि मध्य गुजरात के पंचमहाल जिले में एक केमिकल कंपनी में हाल में हुई ऐसी ही एक घटना में 7 लोगों की मौत हो गई थी।

See also  हमला करना चाहते थे ट्रंप ईरान के परमाणु ठिकानों पर, लेकिन...
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...