Home Breaking News गृह मंत्री अमित शाह ने की सुरक्षा बलों की तारीफ, कहा…..
Breaking Newsराज्‍यराष्ट्रीयहरियाणा

गृह मंत्री अमित शाह ने की सुरक्षा बलों की तारीफ, कहा…..

Share
Share

गुरुग्राम । कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सुरक्षा बलों के योगदान की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जमकर तारीफ की है। गुरुग्राम में रविवार को उन्होंने कहा कि देश में कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में हमारे सभी सुरक्षा बल एक बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। कोई भी इससे इनकार नहीं कर सकता। आज, मैं इन कोरोना योद्धाओं को सलाम करता हूं।

अमित शाह ने कहा कि सुरक्षा बलों ने साबित कर दिया है कि वे न केवल आतंकवाद से लड़ना जानते हैं बल्कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में लोगों की मदद भी कर रहे हैं।

पौधारोपण के बाद अमित शाह ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सबसे अधिक आबादी वाले देशों में से एक है। सभी सोच रहे थे कि कोविड 19 के खिलाफ लड़ाई भारत जैसे देश में कैसे लोग लड़ेंगे। लोगों को मन में आशंकाएं थीं लेकिन आज पूरी दुनिया देख रही है कि कैसे कोरोना के खिलाफ सबसे सफल लड़ाई देश के लोग लड़ रहे हैं।

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुग्राम के खादरपुर में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की तरफ से चलाए जा रहे अखिल भारतीय वृक्षारोपण अभियान में भाग लिया। इस मौके पर अमित शाह ने सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर में पौधारोपण भी किया। इस दौरान सीआरपीएफ के बड़े अधिकारी भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने कोरोना टेस्ट करने की दूसरी मशीन का किया उद्घाटन

इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुरुग्राम के जिला नागरिक अस्पताल में दूसरी आरटी-पीसीआर (कोरोना सैंपल टेस्ट करने वाली मशीन ) का उद्घाटन किया। आरटी-पीसीआर यूनाइटेड-वे कंपनी द्वारा उपलब्ध करवाई गई है। हालांकि सैंपल टेस्ट पहले ही किए जाने लगे थे, पर मुख्यमंत्री ने औपचारिक रूप से शुरुआत की।

See also  झारखंड, बिहार और बंगाल में ईडी के छापे में 11 करोड़ की संपत्ति के दस्तावेज मिले, 60 बैंक खाते हुए फ्रीज

मुख्यमंत्री स्वास्थ्य विभाग तथा यूनाइटेड वे कंपनी अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा गुरुग्राम जिला में पहले से ही प्रदेश के एनसीआर क्षेत्र के अन्य जिलों के मुकाबले टेस्टिंग ज्यादा हो रही है अब इस दूसरी मशीन क्षमता पहले की अपेक्षा और बढ़ेगी जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान और जल्दी हो सकेगी।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...