Home Breaking News गोंडा में फर्जी गुटखा बनाने के आरोप में गिरफ्तार पिता-पुत्र
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेश

गोंडा में फर्जी गुटखा बनाने के आरोप में गिरफ्तार पिता-पुत्र

Share
Share

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा में स्थानीय पुलिस ने नकली देसी गुटखा बनाने के कारखाने पर छापा मारा। चार बोरा गुटखा, गुटखा बनाने की इलेक्ट्रॉनिक मशीन तथा बोरा सिलाई मशीन बरामद की है। मामले में पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये है पूरा मामला 

मामला खरगूपुर थानाक्षेत्र के विश्वनापुर बाजार का है। यहां अवैध रूप से बनारसी आशिक व अन्य प्रकार के नकली देसी गुटखा बनाए जाने की शिकायत पर थाना अध्यक्ष राज कुमार के निर्देशन में वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनय कुमार पांडे उप निरीक्षक अरविंद कुमार वर्मा ने कार्रवाई की। इस दौरान चार बोरों में रखा बनारसी आशिक गुटखा एवं तंबाकू कॉल 7 350 पाउच बरामद हुआ। साथ ही गुटखा बनाने के रैपर व डली आदि सामग्री भी मिली। थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध रूप से गुटखा बनाने के कारखाना का संचालन करने वाले अब्दुल गफूर पुत्र इलियास व मोहम्मद फिरोज पुत्र अब्दुल गफूर पिता-पुत्र के विरुद्ध धारा 419/ 420 आईपीसी तथा 60/ 63 कॉपीराइट अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपितों को जेल रवाना किया गया।

See also  उज्बेकिस्तान का दावा- हमने भागते हुए सैन्य कर्मियों को ले जा रहे अफगान विमान को मार गिराया
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...