Home Breaking News गोरी निखरी और बेदाग स्‍किन के लिए घर पर बनाकर लगाएं आम से बने ये 2 Face Packs
Breaking Newsलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

गोरी निखरी और बेदाग स्‍किन के लिए घर पर बनाकर लगाएं आम से बने ये 2 Face Packs

Share
Share

मैंगो का सीज़न हो चुका है शुरू। फलों का राजा होता है आम, क्योंकि इसे ऐसे खाने के अलावा आइसक्रीम, फ्रूट चाट, चटनी जैसे कई तरीकों से एंजॉय किया जा सकता है। सेहत बनाने के साथ ही आम स्किन केयर के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। तो आइए जानते हैं घर पर आम से कैसे फेस पैक बनाया जाए। इस फेस मास्क से आप अपने चेहरे को जवां और मुलायम बना सकती हैं, और चेहरे पर एक अलग ही ग्लो नजर आता है।

एंटी-टैन मैंगो पैक

इन दिनों त्वचा में टैनिंग की समस्या आम है। इससे बचने के लिए आम और बादाम मिलाकर पैक तैयार करें। इसके बाद आप टैन हुई त्वचा से निजात पा सकेंगी। पैक के प्रयोग के तुरंत बाद धूप में न निकलें।

एक्ने फ्री मैंगो पैक

अगर स्किन ऑयली है और एक्ने भी हैं तो मैंगो पल्प में दही मिलाकर लगाएं। इससे एक्ने-फ्री स्किन मिलेगी। वहीं दही, क्लींजि़ंग एजेंट की तरह त्वचा पर काम करेगा, जिससे आपको दाग रहित त्वचा मिलेगी।

पैक को बनाने का समय : 5 मिनट

सामग्री

1 टेबलस्पून मैंगो पल्प, 1 टेबलस्पून दही, 1 टीस्पून शहद

विधि

– बोल में मैंगो पल्प, दही और शहद लेकर एक साथ मिलाएं।

– अब इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगभग 15 मिनट तक लगाकर अच्छी तरह से स्क्रबिंग करें।

– पैक के सूख जाने पर इसे धो दें। इस पैक को आप हफ्ते में दो से तीन बार लगाएं और फिर देखें कैसे आपकी त्वचा निखरने के साथ-साथ एक्ने-फ्री रहती है।

फायदा: आम त्वचा को भी निखारने का काम करता है। दही में एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज़ मौज़ूद होती हैं, जो त्वचा में ग्लो के साथ स्किन को बैक्टीरिया-फ्री रखती हैं।

See also  10 September Ka Panchang: रविवार का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

डिस्क्लेमर: त्वचा में जलन हो तो इसमें से शहद को अवॉइड कर दें। इस बात का खासतौर पर ध्यान रखें कि आम ठीक से पका हुआ होना चाहिए। कच्चा होगा तो त्वचा में जलन करेगा।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...