Home Breaking News गोली मारकर प्रेमिका की हत्या की प्यार में ठुकराए गए प्रेमी ने
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

गोली मारकर प्रेमिका की हत्या की प्यार में ठुकराए गए प्रेमी ने

Share
Share

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां नागला लालमन गांव में रहने वाले एक शादीशुदा शख्स ने अपनी प्रेमिका की महज इस वजह से गोली मारकर हत्या कर दी क्योंकि उसने उसके साथ रिश्ता रखने से इनकार कर दिया था। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और कोर्ट के सामने पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

21 वर्षीय कल्पना शुक्रवार शाम को अपने घर से करीब 300 मीटर की दूरी पर स्थित एक खेत में मृत पाई गई।

पुलिस ने कहा कि कल्पना की सगाई किसी और के साथ हो जाने की बात पर बहस होने के चलते 28 वर्षीय संदिग्ध अजब सिंह ने कथित तौर पर लड़की को गोली मार दी।

कल्पना और अजब दोनों पिछले चार साल से एक-दूसरे के साथ रिश्ते में थे, लेकिन इस बीच अजब के साथ कल्पना आगे और रिश्ता रखना नहीं चाह रही थी और इसी के चलते अजब ने देसी कट्टे से उसकी हत्या कर दी।

मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने कहा कि पूछताछ के दौरान अजब सिंह ने पुलिस को बताया कि उसने घटना की रात कल्पना को फोन किया था, लेकिन उसने फोन काट दिया। फिर जब उसने कॉल लगाने की कोशिश की, तब उसका फोन व्यस्त आ रहा था।

अगली सुबह उसने कल्पना को खेत में मिलने के लिए बुलाया। अजब इस बात के लिए कल्पना को बार-बार मनाता रहा कि वह किसी और से शादी न करे, लेकिन कल्पना ने यह मानने से इनकार कर दिया और अजब के साथ रिश्ता खत्म करने की बात कही।

See also  दाऊद इब्राहिम या इमरान खान... पाकिस्तान में इंटरनेट डाउन होने के पीछे कौन?

यह सुनने के बाद अजब ने अपना आपा खो दिया और हाल ही में खरीदे गए एक देसी कट्टे से उस पर गोली चला दी।

अजब ने इसे ऑनर किलिंग का नाम देकर कल्पना के भाइयों पर आरोप लगाने का भी एक प्लान बनाया।

अजब ने शुरू में पुलिस को बताया कि कल्पना के भाई अवधपाल ने उसे उसकी बहन के साथ खेतों में देखा था और इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी।

अजब ने यह भी दावा किया कि बाद में अवध ने अपने चार दोस्तों के साथ उसके साथ मारपीट भी की और उसे जबरन एक ओमनी वैन में लेकर गए। इसके बाद उसे बिल्हौर क्षेत्र में गाड़ी से बाहर फेंक दिया, जहां उसे उपचार के लिए भर्ती कराया गया।

एसपी ने कहा कि अजब को वैन में उठाकर ले जाने की बात गलत निकली क्योंकि इलाके की सीसीटीवी फुटेज में इसका कोई जिक्र नहीं मिला।

Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

Kesari Chapter 2 BO Collection: 40 करोड़ के पार हुई फिल्म, जानें छठे दिन कितने छापे नोट?

हैदराबाद: ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ ने दर्शकों के...

Breaking Newsव्यापार

अब गाड़ियों के हॉर्न नहीं करेंगे आपका दिमाग खराब, गडकरी की नई योजना- वाहनों से निकलेंगे मेलोडियस धुन

नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वाहनों को...

Breaking Newsखेल

भारत और पाकिस्तान के बीच नहीं होगा क्रिकेट मैच? पहलगाम हमले के बाद सामने आया ये बयान

पहलगाम में कायराना आतंकी हमले के बाद अब भारत पाकिस्तान को सबक...