Home अपराध गौकशी के बाद हुए बवाल और हिंसा में स्याना कोतवाली इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की मौत के बाद उनके पैतृक गॉंव एटा के तरिगवां मे मातम का माहौल
अपराधउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेश

गौकशी के बाद हुए बवाल और हिंसा में स्याना कोतवाली इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की मौत के बाद उनके पैतृक गॉंव एटा के तरिगवां मे मातम का माहौल

Share
Share

बुलन्दशहर में गौकशी के बाद हुए बवाल और हिंसा में स्याना कोतवाली इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की मौत के बाद उनके पैतृक गॉंव एटा के तरिगवां मे मातम का माहौल है। पूरे गॉंव में मातम के साथ ही गॉंव में उनके शहीद होने की सूचना के बाद किसी भी घर में चूल्हे नहीं जले। पूरे गॉंव में जहॉं गम का माहौल है वहीं उन्हे अपने लाल के शहीद होने के बाद अपने शेर के शहीद होने का फक्र भी है।

वही जब शहीद के पैतृक गाँव टुडे न्यूज इंडिया की टीम शहीद सुबोध कुमार सिंह के पैतृक गॉव तरिगवा पहुंची तो पूरे गॉंव में गमगीन माहौल में लोग वहॉं नजर आये। अपने शेर दिल अजीज को खो देने का जहॉं उन्हे गम था वहीं उन्हें इस बात का भी फख्र था कि उनके लाल ने अपने कर्तव्य की खातिर खुद को देश पर कुर्बान कर दिया। उनके गॉव के लोगों का मानना था कि मुख्यमंत्री ने अपने नायाब हीरे को खो दिया जो अपने कर्तव्यों की खातिर शहीद हो गया लेकिन उन्हें उनके शहीद लाल की इस बात की चिन्ता भी नजर आई कि अब उनके बच्चों का क्या होगा उन्होंने अपने पीछे 20 बर्ष का बड़ा बेटा सरोज और 17 बर्षीय दूसरा छोटा बेटा सोनू को छोड़ा है। एटा के तरिगवा गॉंव में उनके लाल के शहीद होने की सूचना के बाद उनके परिजन बुलन्दशहर के लिये रवाना हो गये। अपने शेरवीर लाल को खोने का रंजोगम जहॉं ग्रामवासियों में था वहीं उनके परिवार की चिन्ता भी उन्हे सता रही थी और मुख्यमंत्री से ग्रामीणों को ये आस है कि गम की इस घड़ी में वो उनके परिवार के साथ होगें।

See also  हिंदुस्तानी फौज में भर्ती के नाम पर ठगी, लाखों रुपए वसूलने वाला फर्जी कैप्टन STF के हत्थे चढ़ा

वही जब जाँबाज इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह राठौर के शहीद होने की खबर जैसे ही उनके पैतृक गाँव जनपद एटा में स्थित गाँव तरिगमा में पता चला तो एक पल के लिए मानो उनके गाँव और परिवार के सदस्यों में जैसे सांसें थम गई हो और उन्हें यकीन नही हो रहा था कि उनके परिवार का जाँबाज बेटा,या किसी का भाई अब इस दुनिया मे नही रहा। और परिवार का भरण पोषण करने वाला जाबांज इंस्पेक्टर अब इस दुनिया से अलविदा कह गया। वही उनके परिवार का रो रोकर बुरा हाल है और अपने लाडले की बात करते, करते लोगों की आंखे भर आईं। गाँव ही नही बल्कि आसपास के गांवों के लोगों को जब इस दुःखद खबर का पता चला तो मानो उन पर पहाड़ से टूट पड़ा हो। और ग्रामीण उनके अच्छे ब्यवहार की बात करते,करते आँखों मे आशु भरकर लोग भावुक होते दिखे और देखते ही देखते उनके पैतृक निवास में लोगो की भीड़ लगना सिरु हो गई और हर कोई इस जाँबाज इंस्पेक्टर के बहादुरी के किस्से अपने,अपने तरीके से बया करता दिख रहा है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में फर्जी पेपर देकर 12 लाख की ठगी करने वाले गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश शिक्षा चयन आयोग (UPHESC), प्रयागराज द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती...