गौतम बुद्ध नगर में कोरोना पर लगाम लगती हुई नजर आ रही है।मुख्य सर्विलांस अधिकारी सुनील दोहरे ने बताया कि पिछले 24 घण्टे में पूरे जिले में 700 लोगो की रिपार्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है ।वही 24 घण्टे में 147 लोगो को डिस्चार्ज किया गया है ।जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 30530 पहुँच गया है ।वही जिले में अब तक कुल 27100 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है । अब जिले में कुल 3327 मरीजो का अस्पतालों में ईलाज जारी है यानी ये सभी एक्टिव मरीज है ।जिले में 103 मरीज कोरोना की वजह से अब तक अपनी जान गवा चुके है ।