Home Breaking News गौतमबुद्ध नगर के डीएम का मोबाइल नंबर हुआ हैक, 1.25 साल बाद दर्ज हुई FIR
Breaking Newsउत्तरप्रदेशटेक्नोलॉजीराज्‍य

गौतमबुद्ध नगर के डीएम का मोबाइल नंबर हुआ हैक, 1.25 साल बाद दर्ज हुई FIR

Share
Share

गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई का पुराना बंद सीयूजी नंबर हैक कर प्रयागराज के डीएम को फोन करने का मामला सामने आया है। इस मामले में घटना के करीब सवा साल बाद नोएडा के सेक्टर-36 साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है।

डीएम सुहास एलवाई ने बताया कि पिछले वर्ष 29 अगस्त 2020 को हैकर ने उनके पुराने सीयूजी नंबर को हैक कर प्रयागराज के तत्कालीन जिलाधिकारी के सीयूजी नंबर पर फोन किया और कहा कि गौतमबुद्ध नगर का डीएम बोल रहा हूं और प्रयागराज के डीएम से बात करना चाहता हूं, लेकिन कुछ देर बाद फोन कट गया।

इसके बाद जब प्रयागराज के जिलाधिकारी ने उनसे संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि इस प्रकार का कोई फोन उन्होंने नहीं किया। उन्होंने प्रयागराज के जिलाधिकारी से स्क्रीनशॉट मंगवाया तो उन्होंने उनको स्क्रीनशॉट भेज दिया। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि जिस सीयूजी नंबर से प्रयागराज के डीएम को फोन किया गया था वह उनका नंबर पुराना था। अब वह नए सीयूजी नंबर चला रहे हैं।

सवा साल बाद दर्ज हुआ मुकदमा : जिलाधिकारी की शिकायत को दर्ज करने में साइबर क्राइम थाने ने एक साल से अधिक समय लगा दिया, जबकि डीएम ने मामले की शिकायत 30 अगस्त 2020 को की थी।

कॉल स्पूफिंग के जरिए फोन करने की आशंका

आशंका है कि कॉल स्पूफिंग के जरिये मोबाइल नंबर पर फोन किया गया है। यह एक ऐसी तकनीक है जिसका इस्तेमाल कर अज्ञात व्यक्ति किसी और के मोबाइल नंबर पर फोन कर सकता है।

See also  चंडीगढ़ ग्रेनेड अटैक में NIA का बड़ा एक्शन, छठा आरोपी गिरफ्तार; PAK में बैठे रिंदा और हैप्पी पासिया से जुड़े तार

शिकायत मिलने के तुरंत बाद जांच शुरू कर दी गई थी। जांच पूरी होने के बाद एसपी साइबर क्राइम त्रिवेणी सिंह के आदेश पर पिछले महीने आठ नवंबर को इस बावत रिपोर्ट दर्ज की गई है। -रीता यादव, प्रभारी निरीक्षक, साइबर थाना

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...