Home Breaking News गौतमबुद्धनगर का कप्तान ऑटो में ।  सावधान
Breaking Newsअपराध

गौतमबुद्धनगर का कप्तान ऑटो में ।  सावधान

Share
Share

ग्रेटर नोएडा की सड़को पे उतरे कप्तान डॉ अजय पाल शर्मा। फ़िल्मी अंदाज में कारवाही  की है।  गौतमबुद्धनगर का कप्तान  ने नशे के कारोबार करने वालो पर कसा शिकंजा । जिले में बढ़ते आपराध को खत्म करने के लिए आज फिर गौतबुद्धनगर के एस एस पी अजय पाल शर्मा उतरे खुद सड़क पर ऑटो व प्राइवेट गाड़ी मे संभाला  जिले का मोर्चा। ग्रेटर नॉएडा के कासना थाना अंतर्गत काफी दिनों से मार्किट में बैठ कर शराब पिने वालो से आस पास के लोगो का वह चलना दुस्वार हो गया था जिसके बाद सार्वजनिक जगह पर शराब पीने वाले 50 लोगो को कासना थाना पुलिस ने गिरफतार किया है और साथ ही गांजा  तस्करो को भी गिरफ्तार किया है । एसएसपी खुद पहुंचे गांजा तस्कर को गिरफतार किया। जिसके बाद ऑटो में बैठ कर देर रात सभी थानों का जायजा लिया और ग्रेटर नॉएडा एक्सप्रेसवे पर पीसीआर में सो रहे पुलिस कर्मियों को फटकार लगायी वही ठीक से ड्यूटी करने वालो पुलिस कर्मियों को इनाम भी दिया।

ग्रेटर नॉएडा में एसएसपी ने सादे कपडे पहन कर पुरे ग्रेटर नॉएडा में ऑटो में बैठ कर जगह जगह जायजा लिया है।  आप तजवीरो में देखा सकते है कैसे एसएसपी हाथ में पिस्टल लिए मार्किट में घूम रहे है और साथ हे साथ गाड़ी में बैठ कर अपने थाना प्रभारी को आदेश दे रहे है एक मार्किट में खुले आम शराब पि जा रही है और सभी को सादे कपडे में आने को कहा और ना ही बिना किसी को बताय आने का आदेश दिया और सभी को गिरफ्तार कर के सभी को ठाणे में ले जाने का आदेश दिया।  जिसके बाद कासना थाना पुलिस ने आदेश का पालन करते हुए तक़रीबन 50 लोगो को अरेस्ट किया।

See also  कारों के लिए 3 और टू व्हीलर के लिए 5 साल का मिल सकता है बीमा कवर, जानिए क्या है नया प्लान

आप तस्वीरो में जिन्हे मुँह छुपाते देखा रहे है ये हमारे देश के नौजवान है पुलिस ने ें सभी को मार्किट में खुले जाम शराब पिते हुए पकड़ा है ज्यादा तर इसमें कॉलेज में पढ़ने वाले है। पुलिस ने ें सभी को मेडिकल के लिए भेजा है।  पुलिस ने इतने बड़े पैमाने पर कारवाही पहेली बार की है जिसमे तक़रीबन 50 लोग है और पूरी बस भर के मेडिकल के लिए भेजा है।

Buy Old Domain Data

Share
Related Articles