Home Breaking News ग्राम अकोनी में जमीनी विवाद में दो लोगों की मौत*
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

ग्राम अकोनी में जमीनी विवाद में दो लोगों की मौत*

Share
Share

-उत्तर प्रदेश के जनपद महोबा में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट , इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों से तीन लोगों को हिरासत में लिया है ।

मामला जनपद महोबा के अजनर थाना क्षेत्र के अकौनी गांव का है, जहां गांव के ही रहने वाले जयहिन्द और टुटियां अपने खेत मे तारबाड़ी लगा रहे थे. बगल के अपने खेत मे काम कर रहे जयहिन्द के चचेरे भाई शम्भू दयाल ने तारबाड़ी की जगह को अपना बताकर विरोध किया, जिसको लेकर दोनों में विवाद होने लगा. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे के ऊपर लाठी डंडों से हमला कर दिया, जिसमें जयहिन्द की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शम्भू दयाल और टुटियां गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां शंभू दयाल को डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया, जबकि टुटियां को प्राथमिक उपचार के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. घटना के बाद अपर पुलिस अधीक्षक आरके गौतम भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर मातहतों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं. वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों के 3 आरोपियों को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

See also  LIC का है 21,624 करोड़ रुपये का निवेश, बिक्री तक हो सकती है वसूली
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...