-उत्तर प्रदेश के जनपद महोबा में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट , इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों से तीन लोगों को हिरासत में लिया है ।
मामला जनपद महोबा के अजनर थाना क्षेत्र के अकौनी गांव का है, जहां गांव के ही रहने वाले जयहिन्द और टुटियां अपने खेत मे तारबाड़ी लगा रहे थे. बगल के अपने खेत मे काम कर रहे जयहिन्द के चचेरे भाई शम्भू दयाल ने तारबाड़ी की जगह को अपना बताकर विरोध किया, जिसको लेकर दोनों में विवाद होने लगा. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे के ऊपर लाठी डंडों से हमला कर दिया, जिसमें जयहिन्द की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शम्भू दयाल और टुटियां गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां शंभू दयाल को डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया, जबकि टुटियां को प्राथमिक उपचार के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. घटना के बाद अपर पुलिस अधीक्षक आरके गौतम भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर मातहतों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं. वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों के 3 आरोपियों को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.